scorecardresearch
 

IND vs AUS: विराट कोहली को नंबर-4 पर समस्या नहीं, ग्लेन मैक्सवेल आएंगे ऊपरी क्रम में

Indian captain Virat Kohli is ready to bat at No 4 if the situation arises. हाल में भारतीय कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिए थे कि विराट कोहली विश्व कप में चौथे नंबर पर खेल सकते हैं और कप्तान ने शुक्रवार को कहा कि यह बड़ा मसला नहीं है.

Advertisement
X
Indian captain Virat Kohli
Indian captain Virat Kohli

कप्तान विराट कोहली और एरॉन फिंच विश्व कप 2019 से पहले कुछ छोटे-छोटे बदलाव करने के लिए तैयार हैं. भारतीय कप्तान जहां जरूरत पड़ने पर नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने स्पष्ट किया कि टी-20 सीरीज में जीत के नायक रहे ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएंगे.

हाल में भारतीय कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिए थे कि कोहली विश्व कप में चौथे नंबर पर खेल सकते हैं और कप्तान ने शुक्रवार को कहा कि यह बड़ा मसला नहीं है. कोहली ने कहा, ‘अगर किसी मैच में किसी चरण में या किसी खास मैच से पहले यह टीम की जरूरत है, तो मुझे ऐसा करने में खुशी होगी. मैंने बहुत बार नंबर चार पर बल्लेबाजी की है, इसलिए मैं इस नंबर पर खुद को आजमाना नहीं चाहता हूं, क्योंकि मैं पहले भी कई अवसरों पर इस नंबर पर बल्लेबाजी कर चुका हूं.’

Advertisement

मैक्सवेल ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जड़ने के बाद संकेत दिए थे कि वह वनडे में भी शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना चाहते हैं. उनके कप्तान ने पहले वनडे की पूर्व संध्या पर इस आक्रामक बल्लेबाज को ऊपरी क्रम में उतारने के संकेत दिए.

फिंच ने कहा, ‘ग्लेन को नंबर सात के बजाय शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा. वह भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में नंबर सात पर उतरे थे. वह बेहतरीन फॉर्म में हैं. वह वनडे के भी बेहतरीन क्रिकेटर हैं. मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि वह किस क्रम में बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि यह नंबर सात से ऊपर होगा.’

Advertisement
Advertisement