scorecardresearch
 

जानें पंजाबी स्पीड स्टार बरिंदर सिंह सरन को

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम की घोषणा हुई तो एक नाम ने सभी को चौंका दिया. चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सिंह सरन को इस दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया.

Advertisement
X
बरिंदर सिंह सरन
बरिंदर सिंह सरन

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम की घोषणा हुई तो एक नाम ने सभी को चौंका दिया. चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सिंह सरन को इस दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया.

चार साल से खेल रहे हैं बरिंदर
पंजाब के लिए खेलने वाले 23 वर्षीय बरिंदर ने अभी तक 11 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस पेसर ने अपना पहला मुकाबला ओडिशा के खिलाफ 2011 में खेला था. उन्होंने अब तक 34.06 की औसत से 32 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सात लिस्ट ए मुकाबलों में 26.73 की औसत से 15 विकेट लिए हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में भी बरिंदर ने पंजाब के लिए छह मैचों में 14 विकेट लिए हैं.

मौजूदा घरेलू सीजन में किया शानदार प्रदर्शन
2015-16 के रणजी सीजन में सरन अब तक खेले सात मैचों में 35.66 की औसत से 18 विकेट के साथ सरबजीत लढ्डा (25 विकेट) के बाद दूसरे नंबर पर हैं. 2010 में बरेंदर ने मोहाली में आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के टैलेंट हंट में भाग लिया था. हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी रफ्तार और इन-स्विंग से सभी को प्रभावित करने वाले बरिंदर को अपनी टीम में नहीं चुना लेकिन उसके कुछ समय बाद बरिंदर को पंजाब की घरेलू टीम मे चुन लिया गया.

Advertisement
Advertisement