scorecardresearch
 

रोहित शर्मा नहीं इस खिलाड़ी को फ्यूचर कैप्टन के रूप में देखना चाहते हैं गावस्कर

विराट कोहली की जगह अब रोहित शर्मा भारत की टी20 टीम के कप्तान बनने के लिए तैयार हैं. कोहली के टी20 विश्व कप के बाद टी20 कप्तानी पद से हटने की घोषणा के बाद दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ी टिप्पणी की है.

Advertisement
X
KL Rahul. (Getty)
KL Rahul. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ी टिप्पणी की है
  • KL राहुल में कप्तानी संभालने की काबिलियत है
  • उन्हें भावी कप्तान के रूप में तैयार किया जाना चाहिए

विराट कोहली की जगह अब रोहित शर्मा भारत की टी20 टीम के कप्तान बनने के लिए तैयार हैं. कोहली के टी20 विश्व कप के बाद टी20 कप्तानी पद से हटने की घोषणा के बाद दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ी टिप्पणी की है. गावस्कर को लगता है कि केएल राहुल में कप्तानी संभालने की काबिलियत है. उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के भावी कप्तान के रूप में तैयार किया जाना चाहिए. 

गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा, ‘यह अच्छी चीज है कि बीसीसीआई आगे के बारे में सोच रहा है. भविष्य के बारे में सोचना महत्वपूर्ण है.’

उन्होंने कहा, ‘अगर भारत नए कप्तान को तैयार करने के बारे में सोच रहा है तो केएल राहुल को देखा जा सकता है. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां तक इंग्लैंड में उसकी बल्लेबाजी बहुत अच्छी थी. वह आईपीएल और 50 ओवर के क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है.’

राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स के कप्तान हैं. गावस्कर ने कहा, ‘राहुल ने आईपीएल में काफी प्रभावशाली कप्तानी की है. उन्होंने  कप्तानी के बोझ का असर अपनी बल्लेबाजी पर नहीं दिखने दिया है. उनके नाम पर विचार किया जा सकता है.’

उधर, मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विराट कोहली चयन समिति के पास यह प्रस्ताव लेकर गए थे कि रोहित को एक दिवसीय उपकप्तानी से हटा दिया जाए, क्योंकि वह 34 साल के हैं. वह चाहते थे कि एक दिवसीय टीम की उपकप्तानी केएल राहुल को सौंपी जाए, जबकि टी20 प्रारूप में यह जिम्मेदारी पंत निभाएं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement