इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले वर्ल्ड कप में अब कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं, ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे सकारात्मक बात यह है कि टीम के पास ऑलराउंडरों के तौर पर बहुत से विकल्प हैं. कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और मजबूत फील्डिंग को मैच दर मैच निखारने की कोशिश में हैं ताकि वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें.
टीम इंडिया के पास केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर और क्रुणाल पंड्या जैसे ऑलराउंडरों के विकल्प शामिल हैं, जो वर्ल्ड कप की टीम के लिए अपना दावा पेश कर रहे हैं. इन ऑलराउंडरों में केदार जाधव के रिकॉर्ड बहुत चौंकाने वाले हैं. केदार जाधव टीम इंडिया के लिए 51 वनडे मैच खेल चुके हैं और उनके इन मैचों में से भारतीय टीम ने 41 जीत हासिल की. यह एक उपयोगी क्रिकेटर की निशानी है.
केदार जाधव दुनिया के सबसे उपयोगी क्रिकेटरों की लिस्ट में टॉप पर हैं. उनके खलते हुए टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 80.39 है, जो दुनिया में किसी भी क्रिकेटर का टीम में सर्वश्रेष्ठ योगदान है. केदार जाधव के बाद इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर एंडी रॉबर्ट्स, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स और वेस्टइंडीज के एक और पूर्व क्रिकेटर लैरी गोम्स के नाम आते हैं.
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक व्यक्तिगत जीत प्रतिशत (कम से कम 50 मैच)-
80.39 – केदार जाधव (भारत) (51 मैचों में 41 जीत)
76.78 – एंडी रॉबर्ट्स (वेस्टइंडीज) (56 मैचों में 43 जीत)
76.76 – एंड्रयू साइमंड्स (ऑस्ट्रेलिया) (198 मैचों में 152 जीत)
75.90 – लैरी गोम्स (वेस्टइंडीज) (83 मैचों में 63 जीत)
दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह भी इस फेहरिस्त में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और वनडे मैचों में उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बेहद उपयोगी रहा है. वर्ल्ड क्रिकेट में केदार जाधव से बेहतर टीम में जीत का सर्वश्रेष्ठ योगदान जसप्रीत बुमराह का है. बुमराह के खेलते हुए वनडे में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 81.81 का है, लेकिन उन्होंने अभी 50 मैच भी नहीं खेले हैं. जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए 44 वनडे मैच खेल चुके हैं और उनके खेलते हुए भारतीय टीम को 36 मैचों में जीत हासिल हुई है.
केदार जाधव ने न सिर्फ बल्ले से टीम इंडिया के लिए निचले क्रम में कई उपयोगी पारियां खेली है, बल्कि जब भारत को बीच के ओवरों में कई नाजुक मौकों पर विकेट की तलाश थी तब इन्होंने ही टीम को सफलता दिलाई हैं. केदार जाधव ने 51 वनडे मैचों में 46.05 की औसत से 967 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. जाधव ने 51 वनडे मैचों में 4.96 की इकॉनमी से 24 विकेट झटके हैं. जाधव की यही काबिलियत उन्हें वर्ल्ड कप 2019 की टीम में शामिल करने के लिए मजबूत बनाती हैं.