scorecardresearch
 

कश्मीर: क्लब क्रिकेटर्स ने मैच से पहले गाया PAK का राष्ट्रगान, पहनी पाकिस्तानी जर्सी

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की वर्दी पहने एक कश्मीरी क्रिकेट क्लब के कुछ क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर एक विडियो क्लिप अपलोड किया है.

Advertisement
X
कश्मीरी क्रिकेटर्स
कश्मीरी क्रिकेटर्स

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की वर्दी पहने एक कश्मीरी क्रिकेट क्लब के कुछ क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो पाकिस्तान का राष्ट्रगान गा रहे हैं. दरअसल उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रगान के साथ मैच की शुरुआत की थी.

कश्मीर के कुछ अलगाववादियों ने 2 अप्रैल को कश्मीर के गंदरबल जिले के वायल प्लेफील्ड में यह मैच खेल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैशरी सुरंग के उद्घाटन के लिए की गई यात्रा के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था.

जम्मू-कश्मीर टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे धोनी, जीता सबका दिल

इस मैच से पहले वहां पर मौजूद कमेंटेटर्स ने कहा कि मैच शुरू होने से पहले बाबा दरया टीम के खिलाड़ी सम्मान के तौर पर पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाएगें. दिलचस्प बात यह है कि उस क्षेत्र में पुलिस स्टेशन के बगल में ही था.

Advertisement
इस पाकिस्तानी सिख क्रिकेटर ने रचा इतिहास

इससे पहले भी इस साल की शुरुआत में, दो उभरते कश्मीरी संगीतकारों द्वारा पारंपरिक वाद्ययंत्र के साथ गाए गए पाकिस्तान के राष्ट्रीय गान का एक मधुर संस्करण घाटी में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Advertisement
Advertisement