scorecardresearch
 

T20 World Cup Hat trick: आ गई इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक, यूएई के कार्तिक मयप्पन ने लगा दी 'लंका', Video

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में धमाकेदार खेल देखने को मिल रहा है. इस सीजन की पहली हैट्रिक भी मिल गई है, जो यूएई के कार्तिक मयप्पन ने ली है. श्रीलंका के खिलाफ हुए इस मैच में कार्तिक ने श्रीलंका के कप्तान समेत 3 बल्लेबाजों को आउट किया.

Advertisement
X
कार्तिक मयप्पन ने ली इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक
कार्तिक मयप्पन ने ली इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज़ हुए अभी दो ही दिन हुए हैं और लगातार यहां धमाल देखने को मिल रहे हैं. मंगलवार (18 अक्टूबर) को इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक भी देखने को मिल गई है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के 22 साल के कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली और अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया. 

इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी, पारी के 15वें ओवर में कार्तिक मयप्पन ने ये कमाल किया. उन्होंने श्रीलंका के भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका और कप्तान दासुन शनाका को पवेलियन लौटाया. लेग स्पिनर कार्तिक के इस कमाल पर आईसीसी भी गदगद हुआ और जमकर तारीफ की. 

कार्तिक मयप्पन का 15वां ओवर- 
•    14.1 ओवर- 2 रन
•    14.2 ओवर- 1 रन
•    14.3 ओवर- कोई रन नहीं
•    14.4 ओवर- भानुका राजपक्षे, कैच आउट
•    14.5 ओवर- चरिथ असालांका, कैच आउट 
•    14.6 ओवर- दासुन शनाका, क्लीन बोल्ड

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)


अगर कार्तिक के पूरे स्पेल की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में 19 रन दिए और 3 विकेट लिए. इसमें 12 डॉट बॉल रहीं. श्रीलंका ने अपनी इस पारी में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए. बता दें कि क्वालिफाइंग राउंड में श्रीलंका पहले ही मैच में उलटफेर का शिकार हो चुकी है और उसे नामीबिया ने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में मात दी थी.

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक लेने वाले कार्तिक मयप्पन ने कहा कि यह काफी शानदार फीलिंग है, मैं इसे बयां नहीं कर सकते हैं. मेरी कोशिश थी कि बाएं हाथ के बल्लेबाज से बॉल को दूर ही रखूं, इसने काफी फायदा दिया. अपनी टीम के लिए यह हैट्रिक लेकर मैं काफी खुश हूं.

टी-20 वर्ल्डकप में हैट्रिक
•    ब्रेट ली- 2007 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
•    कर्टिस कैम्फर- 2021 वर्ल्ड कप: आयरलैंड बनाम नीदरलैंड्स
•    वानिंदु हसारंगा- 2021 वर्ल्ड कप: श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका
•    कगिसो रबाडा- 2021 वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड
•    कार्तिक मयप्पन- 2022 वर्ल्ड कप: यूएई बनाम श्रीलंका
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement