Australia vs England: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड गुरुवार से एडिलेड में शुरू होने वाले इस डे-नाइट मुकाबले में भाग नहीं ले पाएंगे. जाय रिचर्डसन को हेजलवुड की जगह दूसरे मुकाबले में जगह मिल सकती है. रिचर्डसन को जनवरी 2019 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू सीरीज के बाद चांस नहीं मिला है.
हेजलवुड को पहला टेस्ट खेलते समय पीठ दर्द का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में केवल 14 ओवर ही फेंक सके थे. कप्तान पैट कमिंस ने भी स्वीकार किया था कि उनके साथी गेंदबाज तकलीफ में थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेजलवुड अपने घर सिडनी चले गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार उन्हें अपने किसी भी साथी के बिना ब्रिस्बेन से सिडनी के लिए उड़ान भरते समय कैजुअल कपड़ों में देखा गया.
क्रिकेट डॉट कॉम ने पैट कमिंस के हवाले से कहा, 'वह थोड़े तकलीफ में हैं. यह अच्छा था कि वह आज बाहर आकर गेंदबाजी करने में सक्षम थे और उसने वास्तव में अच्छा स्पैल निकाला. लेकिन वह थोड़े दर्द में हैं, इसलिए हम उन्हें पांच टेस्ट मैचों के लिए मैनेज कर रहे है. वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए हम उन्हें दूसरे या तीसरे दिन में बाहर देखना चाहते हैं.'
दूसरे टेस्ट में ओपनर वॉर्नर के खेलने को लेकर भी संदेह बना हुआ है. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को उम्मीद है कि वॉर्नर मुकाबले के लिए फिट हो जाएंगे. कमिंस ने मैच समाप्ति के बाद कहा था, 'डेवी बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध थे. हमने उन्हें जोखिम में नहीं डालने का फैसला किया. जब हमें जीतने के लिए 20 रन बनाने थे, तो हमें उनकी जरूरत नहीं पड़ी. हमने स्टेडियम में हर जगह देखा. मुझे लगता है कि वह एडिलेड टेस्ट के लिए ठीक हो जाएंगे.'
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को ब्रिसबेन टेस्ट में नौ विकेट से करारी मात दी थी. इस दौरान हेजलवुड ने दोनों पारियों में कुल मिलाकर तीन विकेट चटकाए थे.उन्होंने पहली पारी में डेविड मलान और इंग्लिश कप्तान जो रूट को अपना शिकार बनाया था. जबकि दूसरी पारी में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को आउट किया.