scorecardresearch
 

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया

इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ हुई इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के दौरान ट्रॉट की फॉर्म काफी खराब रही.

Advertisement
X
Jonathan Trott
Jonathan Trott

इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ हुई इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के दौरान ट्रॉट की फॉर्म काफी खराब रही. उन्होंने छह पारियों में सिर्फ 72 रन ही बनाए.

इस दौरान तीन बार तो वो खाता भी नहीं खोल सके. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी बयान में ट्रॉट ने कहा, 'यह मुश्किल फैसला था लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मेरे खेल का स्तर वैसा है जैसा इंग्लैंड की ओर से खेलने के लिए चाहिए.' उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि मुझे वापसी करने और दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला और मैं निराश हूं कि यह कामयाब नहीं रहा.'

34 साल के ट्रॉट हालांकि इंग्लैंड में अपनी काउंटी वारविकशर की ओर से खेलना जारी रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं वारविकशर के साथ अपना करियर जारी रखने को लेकर उत्सुक हूं और उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा ट्रॉफी जीतने में टीम की मदद कर पाऊंगा.' ट्रॉट ने अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान इंग्लैंड की ओर से 52 टेस्ट, 68 वनडे और सात टी-20 मैच खेले.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका में जन्में इस बल्लेबाज ने नौ शतक की मदद से 44.08 की औसत के साथ 3835 टेस्ट रन बनाए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2009 एशेज सीरीज के दौरान द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी के साथ की थी.

जोनाथन को उनकी जुझारू बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. वो विकेट पर टिककर बड़ी पारियां खेलने में माहिर रहे हैं.

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement