बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन तीसरे सेशन में एक समय टीम इंडिया मुश्किलों में थी, लेकिन कप्तान विराट कोहली द्वारा इंग्लैंड की पारी के 63वें ओवर में विपक्षी कप्तान जो रूट का रनआउट दो वजहों से खास रहा.
पहला इसलिए क्योंकि जिस समय जो रूट क्रीज पर थे इंग्लैंड की स्थिति बेहद मजबूत थी और उसका स्कोर 216 रन पर 3 विकेट था. रूट के आउट होते ही इंग्लैंड के अगले 3 विकेट महज 27 रनों के अंदर ही गिर गए.
IND vs ENG: पहले दिन अश्विन की फिरकी में फंसे अंग्रेज, स्टंप्स तक स्कोर 285/9
दूसरा, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे सीरीज के दौरान रूट के बल्ला गिराकर मनाए गए जश्न पर अपना बदला ले लिया. दरअसल, 17 जुलाई को वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में रूट ने शतक पूरा कर विराट की ओर देखते हुए हाथ से अपना बल्ला गिराया. शायद वह ऐसा कर जताना चाहते थे कि टेस्ट सीरीज में भी उनका यही फॉर्म बरकरार रहेगा.
कोहली अपना हिसाब हमेशा बराबर रखते हैं. उन्होंने आखिरी सेशन में रूट को अपने शानदार डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट कर शतक से महरूम कर दिया. साथ ही अपने ही अंदाज में जश्न मना कर 17 दिन बाद ही रूट से वनडे सीरीज का अपना बदला भी पूरा कर लिया.

रूट बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन कोहली के सटीक निशाने का शिकार बनकर 80 रन बनाने के बाद रन आउट हुए. रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर रूट दूसरा रन चुराने के लिए दौड़े, लेकिन कोहली ने तेजी से दौड़ लगाते हुए गेंद उठाई और तुरंत वापस फेंकते हुए गेंदबाजी छोर पर सटीक निशाने पर इंग्लैंड के कप्तान को रन आउट कर दिया.
देखिए पहले दिन का मैच हाईलाइट-
Late wickets cost England on Day 1 | Highlights - England v India https://t.co/L7vqALVFe7 via @englandcricket
— bishwa mohan mishra (@mohanbishwa) August 2, 2018
VIDEO: रूट ने हेडिंग्ले वनडे में ऐसे गिराया था बल्ला
Root out. 👊 pic.twitter.com/VTv3KkUdJT
— England Cricket (@englandcricket) July 17, 2018
VIDEO: बर्मिंघन टेस्ट में ऐसे रन आउट हुए रूट
Outrageous direct hit from @imVkohli to dismiss the dangerous @root66! 😳#KyaHogaIssBaar #ENGvIND LIVE on SONY SIX and SONY TEN 3. #SPNSports pic.twitter.com/LSBnRI0wU2
— SPN- Sports (@SPNSportsIndia) August 1, 2018
आपको बता दें कि इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन को भी रूट का बल्ला गिराकर जश्न मनाने का वह अंदाज पसंद नहीं आया था, लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट कर लिखा- रूट का शर्ट उतारकर मैदान का चक्कर लगाने के बजाए बल्ला गिराना अच्छा लगा हो, तो री-ट्वीट कीजिए. साथ ही उन्होंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ की वानखेड़े स्टेडियम शर्ट में लहराने वाली वो तस्वीर भी शेयर की.
RT if you’d have preferred @root66 to whip his shirt off & run round Headingley rather than that ‘bat drop.’ 🏏🎤 pic.twitter.com/m3jCHTT4eU
— Stuart Broad (@StuartBroad8) July 18, 2018
दरअसल, इंग्लैंड की टीम 2002 में भारत दौरे पर थी, तब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वनडे में भारत को हराने के बाद फ्लिंटॉफ ने मैदान में शर्ट उतार कर लहराई थी. इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जुलाई 2002 में नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल इंग्लैंड को हराने के बाद लॉर्ड्स की बालकनी से अपनी शर्ट लहराई थी.