ENG vs AUS, Joe Root: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने अपने सुनहरे करियर में नया मुकाम हासिल कर लिया है. रूट बतौर कप्तान इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रूट ने यह उपलब्धि हासिल की.
रूट ने पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के 4844 रनों के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया. बतौर कप्तान कुक के ये रन 59 टेस्ट मैचों में आए थे, वहीं रूट ने 58वें मुकाबले में ही कुक को पीछा छोड़ दिया. रूट के नाम बतौर कप्तान 58 टेस्ट मैचों में 47.63 की औसत से 4859 रन हो गए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक निकला है.
माइकल एथर्टन 3815 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं, इसके बाद ग्राहम गूच (3582) और एंड्रयू स्ट्रॉस (3343) का नाम भी शीर्ष पांच इंग्लिश कप्तानों में शामिल है.
कुक ने बीटी स्पोर्ट से कहा, 'एक और रिकॉर्ड जो रूट के पास गया, मेरे पास ज्यादा नहीं बचे हैं. वह धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से इंग्लैंड के महानतम बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह बना रहे हैं और वह वहां काफी अच्छे हैं.'
इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान:
58 टेस्ट 4859 रन- जो रूट
59 टेस्ट 4844 रन- एलिएस्टर कुक
54 टेस्ट 3815 रन- माइक एथर्टन
जो रूट इस साल टेस्ट मैचों में 62.69 की औसत से 1630 रन बना चुके हैं. साल 2008 में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के बाद एक कैलेंडर वर्ष में 1600 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले जो रूट पहले खिलाड़ी हैं. वैसे एक कैलेंडर ईयर में बतौर टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड ग्रीम स्मिथ के ही नाम पर दर्ज है. स्मिथ ने साल 2008 में कुल 1656 रन बनाए थे. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 27 रन बनाते ही रूट साउथ अफ्रीकी दिग्गज स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे.
मोहम्मद यूसुफ के नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस पूर्व पाक कप्तान ने साल 2006 में सिर्फ 11 टेस्ट में 99.33 की औसत से 1788 रन बना दिए थे. यूसुफ के बाद बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्स का नंबर आता है, जिन्होंने साल 1976 में 90.00 की औसत से 11 टेस्ट मैचों में 1710 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ 1656 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.