scorecardresearch
 

अफगानिस्तान ने हारकर भी जीता जयवर्धने का दिल

भले ही अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका से वर्ल्ड कप मैच हार गई, लेकिन अपने जुझारू खेल से इस टीम ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने का दिल जीत लिया.

Advertisement
X
महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने

भले ही अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका से वर्ल्ड कप मैच हार गई, लेकिन अपने जुझारू खेल से इस टीम ने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने का दिल जीत लिया. अफगानिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच चुने गए जयवर्धने ने अफगान टीम की तारीफ करते हुए कहा है कि उसके और दुनिया की बाकी मजबूत टीमों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. अफगानिस्तान के खिलाफ 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने एक समय 51 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन जयवर्धने और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (44) ने 126 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचाया.

श्रीलंका ने रविवार को यूनिवर्सिटी ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच को 10 गेंद शेष रहते चार विकेट से जीता. मैच के बाद जयवर्धने ने कहा, 'इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने का श्रेय अफगानिस्तान को भी जाता है. उन्होंने मुश्किल हालात में भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और उसके बाद गेंदबाजी से भी उन्होंने कड़ी चुनौती पेश की. उनके पास तेज गेंदबाज हैं और उनमें स्विंग भी है. विश्व की शीर्ष टीमों और अफगानिस्तान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है.' जयवर्धने के मुताबिक, बल्लेबाजी के लिए यह पिच थोड़ी मुश्किल थी, लेकिन मैथ्यूज का साथ मिलने से वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहे.

श्रीलंका को वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 14 फरवरी को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंकाई टीम अब अपना तीसरा मैच गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

Advertisement

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement