
इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेलने का फैसला लिया है. आईपीएल इसी महीने शुरू होना है, लेकिन ऐन मौके पर जेसन रॉय ने अपना नाम वापस लिया. वह गुजरात टाइटन्स का हिस्सा हैं, जो पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है.
जेसन रॉय का आईपीएल छोड़ना एक नए विवाद को जन्म दे गया है, क्योंकि वह ऑक्शन में शामिल हुए लेकिन अब टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया. खास बात ये है कि जेसन रॉय के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के फैन्स में भिड़ंत हो गई है.

जेसन रॉय ने बायो-बबल का हवाला देकर आईपीएल से नाम वापस लिया, लेकिन वह अभी पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा ले रहे थे और क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे थे. जेसन रॉय के ट्वीट के नीचे ही फैन्स भिड़ गए हैं, पाकिस्तानी फैन्स लिख रहे हैं कि अच्छा हुआ जेसन रॉय ने एक बुरी लीग में हिस्सा नहीं लिया.
Jason Roy doesn't want to play against average bowlers as he's addicted to against world best bowlers in the PSL.
— Haseeb Askar Wazir (@haseebaskar43) March 1, 2022
— Abhishek Manchare (@AbhiManchare) March 1, 2022
Love you Jason. You are a PSL legend like David Wiese you can't go in this third class league Ipl
— Muneeb🇸🇩🇸🇩🇸🇩 (@IamMuneebLali) March 1, 2022
पाकिस्तानी फैन्स लगातार आईपीएल का विरोध कर रहे हैं और जेसन रॉय के फैसले की तारीफ कर रहे हैं. जबकि भारतीय फैन्स जेसन रॉय के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा है कि जेसन रॉय ने पीएसएल में हिस्सा लिया, लेकिन अब जब आईपीएल की बारी आई तो ब्रेक ले लिया.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि तुम्हें तो कोई खरीद भी नहीं रहा था, लेकिन दूसरे राउंड में बेस प्राइस पर गुजरात टाइटन्स ने तुम्हें ले लिया. जेसन रॉय ने पाकिस्तान सुपर लीग 2022 सीजन में 6 मैच में 303 रन बनाए, इसमें एक शतक भी शामिल है.
जेसन रॉय ने एक संदेश जारी कर बताया था कि वह लगातार बायो बबल में रहे हैं, ऐसे में अब एक बार फिर दो महीने के लिए बायो-बबल में नहीं रहना चाहते हैं. क्योंकि उसके बाद भी उन्हें लगातार क्रिकेट खेलना है. जेसन रॉय को गुजरात टाइटन्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.