scorecardresearch
 

Jason Roy IPL: जेसन रॉय ने IPL छोड़ा, लेकिन PSL खेले! भिड़ गए भारत-PAK के फैन्स

गुजरात टाइटन्स के जेसन रॉय ने आईपीएल से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया है. जेसन रॉय के इस फैसले के बाद फैन्स का अलग-अलग रिएक्शन आ रहा है. भारत-पाकिस्तान के फैन्स PSL-IPL को लेकर भिड़ गए हैं.

Advertisement
X
PSL में खेले थे जेसन रॉय (File)
PSL में खेले थे जेसन रॉय (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेसन रॉय आईपीएल में नहीं लेंगे हिस्सा
  • बायो-बबल की वजह से छोड़ने का फैसला

इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेलने का फैसला लिया है. आईपीएल इसी महीने शुरू होना है, लेकिन ऐन मौके पर जेसन रॉय ने अपना नाम वापस लिया. वह गुजरात टाइटन्स का हिस्सा हैं, जो पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. 

जेसन रॉय का आईपीएल छोड़ना एक नए विवाद को जन्म दे गया है, क्योंकि वह ऑक्शन में शामिल हुए लेकिन अब टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया. खास बात ये है कि जेसन रॉय के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के फैन्स में भिड़ंत हो गई है. 


जेसन रॉय ने बायो-बबल का हवाला देकर आईपीएल से नाम वापस लिया, लेकिन वह अभी पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा ले रहे थे और क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे थे. जेसन रॉय के ट्वीट के नीचे ही फैन्स भिड़ गए हैं, पाकिस्तानी फैन्स लिख रहे हैं कि अच्छा हुआ जेसन रॉय ने एक बुरी लीग में हिस्सा नहीं लिया. 


पाकिस्तानी फैन्स लगातार आईपीएल का विरोध कर रहे हैं और जेसन रॉय के फैसले की तारीफ कर रहे हैं. जबकि भारतीय फैन्स जेसन रॉय के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा है कि जेसन रॉय ने पीएसएल में हिस्सा लिया, लेकिन अब जब आईपीएल की बारी आई तो ब्रेक ले लिया.

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि तुम्हें तो कोई खरीद भी नहीं रहा था, लेकिन दूसरे राउंड में बेस प्राइस पर गुजरात टाइटन्स ने तुम्हें ले लिया. जेसन रॉय ने पाकिस्तान सुपर लीग 2022 सीजन में 6 मैच में 303 रन बनाए, इसमें एक शतक भी शामिल है. 

Advertisement

जेसन रॉय ने एक संदेश जारी कर बताया था कि वह लगातार बायो बबल में रहे हैं, ऐसे में अब एक बार फिर दो महीने के लिए बायो-बबल में नहीं रहना चाहते हैं. क्योंकि उसके बाद भी उन्हें लगातार क्रिकेट खेलना है. जेसन रॉय को गुजरात टाइटन्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.

 

Advertisement
Advertisement