मौजूदा बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए पहेली बन चुके हैं. उन्होंने अपनी फिरकी की बदौलत मौजूदा सीरीज में लगभग सभी कंगारुओं के विकेट हासिल किए हैं.
13 में से 12 ऑस्ट्रेलियाई हुए जडेजा के शिकार
मजे की बात यह है कि सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से 13 प्लेयर इस सीरीज में खेल चुके हैं. जिनमें से 12 को उन्होंने कम से कम एक बार तो जरूर आउट किया है. केवल मिशेल स्टार्क को विकेट उन्हें नहीं मिला. स्टार्क दूसरे टेस्ट के बाद दाहिने पैर के फ्रैक्चर की वजह से सीरीज से बाहर हैं.
ऑस्ट्रेलियाई VS जडेजा
आंकड़ों पर गौर करें, तो स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर उन्होंने किस-किस ऑस्ट्रेलियाई का विकेट कितनी बार हासिल किया.
1. पीटर हैंड्सकॉम्ब -2 बार
2. मिशेल मार्श - 2 बार
3. स्टीव स्मिथ- 3 बार
4. स्टीव ओकीफे- 2 बार
5. मैट रेनशॉ- 1 बार
6. मैथ्यू वेड- 2 बार
7. नाथन लियोन- 3 बार
8. जोश हेजलवुड- 1 बार
9. डेविड वॉर्नर- 2 बार
10. ग्लेन मैक्सवेल- 1 बार
11 पैट कमिंस - 1 बार
12. शॉन मार्श -1 बार
13. मिशेल स्टार्क - 0 बार
...मगर यह एक बड़ा रकॉर्ड बनाने से चूक गए जडेजा
सीरीज के अब तक 3 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 21 विकेट हासिल करने वाले जडेजा महज एक विकेट से एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एक और विकेट हासिल कर लेते, तो जडेजा पहले भारतीय होते जिनके नाम बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक के अलावा किसी टेस्ट की दोनों पारियों में 5-5 विकेट होते.