scorecardresearch
 

महज 70 मिनट में बनाई सेंचुरी, आज तक नहीं टूटा 99 साल पहले बना ये रिकॉर्ड

प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट परिवार में जन्मे जैक मॉरिसन ग्रेगोरी का टेस्ट करियर तो ज्यादा बड़ा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अपने अद्भुत प्रदर्शन से जरूर चौंकाया.

Advertisement
X
Jack Morrison Gregory (Getty)
Jack Morrison Gregory (Getty)

  • 'खतरनाक' ऑलराउंडर जैक ग्रेगरी की कहानी
  • छोटे टेस्ट करियर में बड़े रिकॉर्ड हैं उनके नाम

ऑस्ट्रेलिया के जैक मॉरिसन ग्रेगरी का टेस्ट करियर तो ज्यादा बड़ा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अपने अद्भुत प्रदर्शन से जरूर चौंकाया. 1920 के शुरुआती दशक में ग्रेगरी ने अपनी तेज गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाज को दहशत में रखा. 1973 में आज ही (7 अगस्त) 77 साल की उम्र में इस महान ऑलराउंडर का निधन हुआ था.

ग्रेगरी जिन्हें दाहिने हाथ के घातक तेज गेंदबाज के तौर पर जाना जाता था, टेस्ट मैचों में दो शतकों के साथ 36.96 के एवरेज से 1146 रन बनाए. उन्होंने 24 टेस्ट मैचों के करियर में बिना ग्लव्स के बाएं हाथ से बल्लेबाजी की. गेंदबाजी की बात करें, तो उन्होंने 31.15 के एवरेज से 85 विकेट चटकाए.

ग्रेगरी के नाम ऐसे दो वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं, जो आज तक बरकरार हैं. 1921 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में उन्होंने महज 70 मिनट में 67 गेंदों में शतक जड़ दिया था. तब उनका यह शतक टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक रहा. उन्होंने न सिर्फ सबसे कम गेंदों में शतक पूरा किया, बल्कि शतक हासिल करने के लिए क्रीज पर सबसे कम समय बिताया.

Advertisement

सबसे कम गेंदों पर शतक जमाने की बात करें, तो ग्रेगरी का यह रिकॉर्ड 65 वर्षों तक बना रहा, जब वेस्टइंडीज के धुरंधर विव रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जोंस में 1986 में 56 गेंदों में पूरा करने का कारनामा किया. लेकिन ग्रेगरी का सबसे कम मिनट में शतक पूरा करने का रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है.

टेस्ट क्रिकेट: सबसे तेज शतक ( सबसे कम मिनट में)

1. जैक ग्रेगरी (ऑस्ट्रेलिया)- 70 मिनट में, विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 1921

2. मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान) - 74 मिनट, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2014

3. गिलबर्ट जेसप (इंग्लैंड) - 77 मिनट, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 1902

jack-morrison-gregory_080720082715.jpgजैक ग्रेगरी (Getty)

टेस्ट क्रिकेट: सबसे तेज शतक ( सबसे कम गेंदों में)

1. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)- 54 गेंदों में, ऑस्ट्रेलिया, 2016

2. विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) - 56 गेंदों में, विरुद्ध इंग्लैंड, 1986

- मिस्बाह उल हक (पाक) - 56 मिनट, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, 2014

3. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) - 57 मिनट, विरुद्ध इंग्लैंड, 2006

4. जैक ग्रेगरी (ऑस्ट्रेलिया)- 67 मिनट में, विरुद्ध साउथ अफ्रीका, 1921

जैक ग्रेगरी के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड है. फील्डर के तौर पर उन्होंने एक सीरीज में सर्वाधिक कैच लपकने का कीर्तिमान बनाया. ग्रेगरी ने 1920-21 के एशेज सीरीज के दौरान 15 कैच लपके थे, जो आज भी फील्डर के तौर पर किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा कैच लपकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट: फील्डिंग रिकॉर्ड- सीरीज में सबसे ज्यादा कैच

1. जैक ग्रेगरी (ऑस्ट्रेलिया), 15 कैच, विरुद्ध इंग्लैंड, 5 टेस्ट (1920/21)

2. केएल राहुल (भारत), 14 कैच, विरुद्ध इंग्लैंड, 5 टेस्ट (2018)

- ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया), 14 कैच, विरुद्ध इंग्लैंड, 6 टेस्ट (1974/75)

जैक ग्रैगरी शुरुआती ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेव और नेड ग्रेगरी के भतीजे थे. इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 1928 में ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान घुटने की चोट की वजह से ग्रेगरी का क्रिकेट करियर अचानक खत्म हो गया. वह 1922 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहे.

Advertisement
Advertisement