scorecardresearch
 

Ishan Kishan IPL 2024: बीसीसीआई के फैसले से डरे ईशान किशन? अब IPL से पहले खेलेंगे डीवाई पाटिल टूर्नामेंट

ईशान किशन इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. जबकि ईशान घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे और वो चोटिल भी नहीं हैं. इसके बाद से BCCI ने एक कड़ा फैसला लिया. अब खबर आ रही है कि ईशान डीवाई पाटिल टूर्नामेंट के साथ वापसी करते नजर आएंगे.

Advertisement
X
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन.
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन.

Ishan Kishan IPL 2024: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. ईशान इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. इसके बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) समेत टीम मैनेजमेंट को ईशान और उनके अगले प्लान दोनों के बारे में कुछ भी पता नहीं था.

हाल ही में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान घरेलू क्रिकेट खेलकर वापसी करना चाहते हैं. मगर पता चला है कि ईशान इस समय झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी भी नहीं खेल रहे हैं. फिर जानकारी मिली थी कि ईशान वडोदरा में हार्दिक पंड्या के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं.

बीसीसीआई हुआ सख्त, ईशान खेलेंगे घरेलू टूर्नामेंट

इसी बीच BCCI ने बगैर नाम लिए अपने खिलाड़ियों को वॉर्निंग जारी की थी. भारतीय बोर्ड ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जो प्लेयर भारतीय टीम से बाहर हैं और चोटिल भी नहीं है, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है. यदि ऐसा नहीं होता है तो उनके खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाई हो सकती है.

इसी आदेश के बाद खबर आई है कि ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से ठीक पहले होने वाले डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. सूत्रों के मुताबिक, ईशान किशन ने क्रिकेट के कारण काफी समय फैमिली को टाइम नहीं दिया था.

Advertisement

इसी वजह से उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक लेकर फैमिली को टाइम दिया. इसी दौरान वो प्रैक्टिस भी नहीं कर सके. इसी कारण ईशान ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया. मगर अब वो वापसी के लिए तैयार हैं. इसी कड़ी में ईशान डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे.

बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर सकता है

हाल ही में खबर आई थी कि ईशान किशन के रवैये के कारण उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर भी असर पड़ सकता है. बीसीसीआई उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने पर भी विचार कर सकता है, क्योंकि वह लंबे वक्त से भारतीय टीम से दूर हैं. साथ ही घरेलू क्रिकेट को भी तवज्जो नहीं दे रहे हैं. बता दें कि अभी ईशान सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की C-कैटेगरी में हैं. इसके एवज में उन्हें सालाना एक करोड़ रुपये मिलते हैं.

ईशान किशन का ऐसा रहा कर‍ियर 

ईशान किशन कुछ समय पूर्व तक टीम इंडिया के ऑल फॉर्मेट प्लेयर थे, उन्होंने सभी फॉर्मेट (दो टेस्ट, 27 वनडे, 32 टी20ई) में इतने मैच खेल चुके हैं, इसमें उनके नाम क्रमश: 78 रन, 933 रन, 796 रन बनाए हैं. वहीं टेस्ट में 5 कैच, वनडे में 15 श‍िकार और टी20 में 16 श‍िकार हैं. वो आख‍िरी बार वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दिल्ली में अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ रहा, वहीं आख‍िरी टी20 ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ गुवाहाटी में था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement