scorecardresearch
 

Kamran Akmal On BCCI Central Contract: ईशान-श्रेयस विवाद में पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल की एंट्री, BCCI के फैसले पर कही ये बात

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया था. अब इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल की भी एंट्री हो गई है. अकमल ने बीसीसीआई के इस फैसले की सराहना की है.

Advertisement
X
Shreyas Iyer and Ishan Kishan (@AFP)
Shreyas Iyer and Ishan Kishan (@AFP)

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की ओर से हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की गई थी. इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 30 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है. ग्रेड A+ में चार, A में छह, ग्रेड B में पांच और ग्रेड C में सर्वाधिक 15 प्लेयर्स को जगह मिली है. हालांकि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे स्टार्स को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है. 

कामरान अकमल की पूरे मामले में एंट्री

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने बीसीसीआई के फैसले की अवहेलन करते हुए घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया था, जिसकी उन्हें सजा मिली. बोर्ड उनके इस निर्णय से काफी खफा था. ईशान और श्रेयस को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने के बाद काफी रिएक्शन आए हैं. इरफान पठान और कीर्ति आजाद जैसे दिग्गज खिलाड़ी बीसीसीआई के इस फैसले से सहमत नहीं दिखे, वहीं पूर्व कप्तान कपिल देव ने बोर्ड के फैसले को जायज ठहराया.

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या पर बुरी तरह भड़के इरफान पठान, ईशान-श्रेयस को लेकर BCCI पर साधा निशाना

अब इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल की भी एंट्री हो गई है. अकमल ने बीसीसीआई के फैसले की सराहना की है. अकमल का मानना है कि इस निर्णय से युवा खिलाड़ियों को अच्छा संदेश जाएगा. अकमल का मानना है कि कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है.

Advertisement

अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले. अगर आप उस क्रिकेट को महत्व नहीं देते जिसके कारण आप नेशनल टीम में पहुंचे, तो इससे युवाओं को क्या संदेश जाएगा. बीसीसीआई ने इतनी सख्त कार्रवाई करके सही निर्णय लिया है.'

Shahid Afridi of Pakistan celebrates with team mates Kamran Akmal and Saeed Ajmal after taking the catch to dismiss Chris Gayle of West Indies off...

अकमल ने आगे कहा, 'अगर बोर्ड ने उन्हें लेवी दी होती और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया होता, तो भविष्य में बहुत से खिलाड़ी अपनी शर्तों पर खेलना शुरू कर देते. भारत ने ये संदेश दिया है कि कोई खिलाड़ी अगली बार ऐसा कुछ करने के बारे में सोचे भी नहीं. यह अच्छे मैनेजमेंट का प्रमाण है. कोई भी खेल से बड़ा नहीं है.'

यह भी पढ़ें: 'कुछ को तकलीफ होगी...', कपिल देव ने BCCI के फैसले का किया समर्थन, ईशान-श्रेयस को दी नसीहत

गौरतलब है कि ईशान किशन साउथ अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर ही घर लौट आए थे. उसके बाद से ईशान ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला. ईशान झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने नहीं आए. इसके बजाय ईशान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारी शुरू कर दी, जिसमें वह मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेलेंगे.

दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर भी बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल खेलने मुंबई टीम से नहीं जुड़े. श्रेयस ने यह दलील दी थी कि वह पीठ की इंजरी से जूझ रहे हैं, हालांकि एनसीए के डॉक्टर्स ने जो रिपोर्ट दी थी उसमें वह फिट पाए गए थे. हालांकि श्रेयस मुंबई के लिए अब रणजी सेमीफाइनल खेल रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement