वेलिंग्टन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को 172 रनों से पटखनी दे दी है... ऑस्ट्रेलिया की इस शानदार जीत से टीम इंडिया को बंपर फायदा हुआ है... न्यूजीलैंड की हार के बाद भारतीय टीम अब WTC की अंकतालिका में पहुंच गई है... टीम इंडिया WTC में 64.28 फीसदी अंक प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड को शीर्ष से हटाने में सफल रही है... WTC में अब तक हुए आठ मैचों में पांच जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ टीम इंडिया के 62 अंक हैं...