scorecardresearch
 

VIDEO: इरफान पठान का खुलासा- शोएब अख्तर ने मुझे उठवा देने की धमकी दी थी

इरफान पठान ने बताया कि 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट मैच में शोएब अख्तर ने मुझे उठवा देने की धमकी दी थी.

Advertisement
X
Shoaib Akhtar and Irfan Pathan
Shoaib Akhtar and Irfan Pathan

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. इरफान पठान ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में बताया कि 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद टेस्ट मैच में शोएब अख्तर ने मुझे उठवा देने की धमकी दी थी.

2006 में भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी जहां पाकिस्तान ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी. मुल्तान और फैसलाबाद में खेले गए पहले दो मैच ड्रॉ रहे थे और तीसरा टेस्ट मैच कराची में खेला गया था, जो पाकिस्तान ने जीता था.

पूर्व PAK खिलाड़ी ने कहा- कराची में डर गए थे सचिन, इस वजह से मूंद ली आंखें

दरअसल, इरफान पठान और महेंद्र सिंह धोनी ने मिलकर शोएब अख्तर को मिलकर स्लेज करने का प्लान बनाया था. स्लेजिंग से नाराज होकर शोएब अख्तर ने इरफान पठान को उठा लेने की धमकी दी थी.

Advertisement

इरफान पठान ने कहा कि साल 2006 में फैसलाबाद टेस्ट मैच के दौरान एमएस धोनी और मेरे बीच काफी अच्छी साझेदारी हुई थी. धोनी ने 148 रनों की शतकीय पारी खेली थी और मैं 90 रन बनाकर अब्दुल रज्जाक की गेंद पर आउट हुआ था.

इरफान ने बताया, 'शोएब अख्तर उस मैच में काफी तेज गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने सचिन तेंदुलकर को एक बाउंसर पर आउट भी किया था. मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो मैंने पहली गेंद खेली और वो कान के पास से गई और उसके बाद भी शोएब अख्तर ने कई बाउंसर डाले.'

अपने बंगले में मस्ती करते नजर आए गेल, इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो

इरफान पठान ने कहा, 'इसके बाद मैंने और धोनी ने मिलकर शोएब अख्तर को स्लेज करने का प्लान बनाया. मैंने धोनी से कहा कि मैं शोएब अख्तर को कुछ बोलूंगा और आप कुछ मत करना सिर्फ उस बात पर हंसना. धोनी और मेरी पार्टनरिशप तोड़ने के लिए शोएब अख्तर भी हमे बार-बार कुछ बोलने लग रहे थे.'

इरफान पठान ने बताया कि अपने प्लान के अनुसार मैं शोएब अख्तर के पास गया और कहा कि क्या तुम अपने इस स्पेल में भी उसी तरह की जान लगा पाओगे. इस पर अख्तर गुस्सा हो गए और बोले कि बहुत ज्यादा बात कर रहे हो. मैं तुमको यहां से उठवा लूंगा. मैंने कहा कि मैं भी पठान हूं आप ऐसी बात नहीं कर सकते.' बता दें कि इस मैच में पठान और धोनी ने छठे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की थी. धोनी ने उस मैच में 153 गेंदों पर 19 चौके व 4 छक्कों की मदद से 148 रन की पारी खेली थी. यह मैच ड्रॉ रहा था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement