scorecardresearch
 

Ireland T20 World Cup 2024 Team: 4 गेंद पर 4 विकेट, अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गदर मचाएगा ये ख‍िलाड़ी, आयरलैंड टीम का ऐलान

Ireland t20 world cup squad 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब आयरलैंड ने भी अपनी क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में उस गेंदबाज की एंट्री हुई है, जिसने कभी 4 गेंद पर 4 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी. वहीं इस टीम में गुजरात टाइटन्स के आईपीएल ख‍िलाड़ी को भी मौका म‍िला है.

Advertisement
X
Curtis Campher selected in  Ireland T20 World Cup 2024 Team (File/ ICC)
Curtis Campher selected in Ireland T20 World Cup 2024 Team (File/ ICC)

Ireland T20 World Cup 2024 Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आयरलैंड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. आयरलैंड की टीम में आईपीएल स्टार जोश ल‍िट‍िल  (Josh Little) को भी जगह मिली है. जोश ल‍िट‍िल आईपीएल में गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा हैं. वहीं, टीम की कप्तानी पॉल स्टर्ल‍िंग को दी गई है. इस टीम में कर्टिस कैम्फर को भी जगह मिली है. कर्ट‍िस कैम्फर वो ख‍िलाड़ी हैं ज‍िन्होंने कभी टी20 इंटरनेशनल में 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए थे. 

कर्टिस ने 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड्स के ख‍िलाफ अबु धाबी में हुए मैच में 4 गेंदों में 4 विकेट लिए थे. पारी के 10वें ओवर में कमाल हुआ, कर्टिस ने दूसरी गेंद पर कॉलिन एकरमैन, तीसरी गेंद पर रयान टेन डोशेट, चौथी गेंद पर स्कॉट एडवर्ड्स और पांचवीं गेंद पर रूलोफ वान डेर मेरवे को आउट किया था. 

क्रिकेट आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के ल‍िए तो टीम का ऐलान किया ही, वहीं डबलिन में पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज, वूरबर्ग में नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के साथ ट्रायंगुलर सीरीज के लिए‍ भी टीम की घोषणा की है. तीनों टीमों में 14 खिलाड़ी हैं. 

10, 12 और 14 मई को आयरलैंड को पाक‍िस्तान से टी20 मुकाबले क्लोंटारफ में खेलने हैं. इसके बाद 19, 20, 23, 24 मई को आयर‍िश टीम नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड से टी20 सीरीज के मैच वूरबर्ग में खेलेगी.   

Advertisement

जोश ल‍िट‍िल ने IPL में लगाया 'चौका'

जोश लिटिल वर्तमान में आईपीएल में खेल रहे हैं, उनको टी20 वर्ल्ड कप में 15 वें टीम सदस्य के रूप में जोड़ा जाएगा. जोश ल‍िट‍िल ने 4 मई को गुजरात की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 4 विकेट झटके थे. इसमें फाफ डु प्लेस‍िस, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन शामिल थे. 

IPL

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से 

भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला आयरलैंड से ही होना है, ऐसे में इस टीम को बिल्कुल हल्के में नहीं लिया जा सकता है. यह टीम बड़े उलटफेर करने के ल‍िए जानी जाती है. आयरलैंड पुरुष टी20ई में वर्तमान में दुनिया में 11 वें स्थान पर है. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ल‍िए आयरलैंड की टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्ट‍िस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग. 

आयरलैंड के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मैच 

31 मई 2024 : आयरलैंड बनाम श्रीलंका (वार्म-अप; फ्लोरिडा)
5 जून 2024 : आयरलैंड बनाम भारत (टी20I; न्यूयॉर्क)
7 जून 2024 : आयरलैंड बनाम कनाडा (टी20I; न्यूयॉर्क)
14 जून 2024 : आयरलैंड बनाम यूएसए (टी20आई; फ्लोरिडा)
16 जून 2024 : आयरलैंड बनाम पाकिस्तान (टी20I; फ्लोरिडा)

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement