scorecardresearch
 

आयरलैंड का धमाकेदार प्रदर्शन, तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हराया

पॉल स्टर्लिंग के अर्धशतक और टिम मुर्टाग के ऑलराउंड प्रदर्शन से आयरलैंड ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे पर धमाकेदार जीत दर्ज की है.

Advertisement
X

पॉल स्टर्लिंग के अर्धशतक और टिम मुर्टाग के ऑलराउंड प्रदर्शन से आयरलैंड ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे पर धमाकेदार जीत दर्ज की है.

पहले दो मैच गंवाने वाले आयरलैंड ने इस मैच को दो विकेट से अपने नाम किया. हालांकि सीरीज में उसे 1-2 से हार मिली.

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मुर्टाग (32 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की टीम सीन विलियम्स (51) और सिकंदर रजा (50) के अर्धशतकों के बावजूद 49.2 ओवर में 187 रन ही बना सकी.

इसके जवाब में आयरलैंड की टीम नियमित अंतराल गंवाने के बाद संकट में थी लेकिन मुर्टाग (13 गेंद में नाबाद 19) ने एंडी मैकब्राइन (नाबाद 14) के साथ नौवें विकेट के लिए 4.2 ओवर में 29 रन की अटूट साझेदारी करके 46.5 ओवर में आयरलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 189 रन पर पहुंचाकर उसे जीत दिला दी.

आयरलैंड की तरफ से अनुभवी पाल स्टर्लिंग ने सर्वाधिक 50 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement