IPL Auction 2024 Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन मंगलवार (19 दिसंबर) को दुबई में हुई. इस बार नीलामी में बतौर ऑक्शनर पहली बार कोई महिला नजर आईं. यह भूमिका मल्लिका सागर ने निभाई. मगर नीलामी प्रक्रिया के दौरान ही उनसे एक बड़ी गलती हो गई.
मल्लिका की एक गलती के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दरअसल, यह गलती उस दौरान हुई जब वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को लेकर बोली लग रही थी.
जोसेफ के लिए इन टीमों के बीच चली जंग
बता दें कि अल्जारी के बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये थी और उन्हें RCB ने ही 11.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा है. जोसफ 11.50 करोड़ के साथ IPL में वेस्टइंडीज के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे आगे केवल निकोलस पूरन हैं, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से आईपीएल 2023 में 16 करोड़ रुपये मिले थे.
जोसेफ पर बोली लगाने की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने की थी. उनकी टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से हुई. 3 करोड़ रुपये तक बोली पहुंची तो चेन्नई टीम हट गई. मगर लखनऊ सुपर जायंट्स और RCB की एंट्री हुई. इन सभी के बीच बोली लगती रही, जो 6.40 करोड़ रुपये तक आकर कुछ देर के लिए रुकी थी.
यहां हो गई मल्लिका से बड़ी गड़बड़
इसी दौरान मल्लिका से वो बड़ी गलती हो गई. यहां कुछ देर बोली रुकने के बाद एक बार फिर RCB ने ही पैडल उठाकर बोली लगाना शुरू किया. मगर यहां से मल्लिका को अगली बोली में 6.60 करोड़ रुपये बोलने थे, लेकिन उन्होंने 6.80 करोड़ बोल दिए. यहां से बोली चलती रही, जो 11.50 करोड़ पर आकर रुकी. RCB ने जोसेफ को खरीद तो लिया, लेकिन उन्हें 20 लाख रुपये का नुकसान हो गया.
मगर इस तरह की गलतियां इससे पहले भी कई बार देखने को मिली हैं. पिछले ऑक्शन में भी ऐसी ही गलती हुई थी. बता दें कि जोसफ इससे पहले मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं.
इस नीलामी में स्टार्क ने रच दिया इतिहास
इस नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. स्टार्क को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि नीलामी में इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.