scorecardresearch
 

IPL Auction 2024: स्टार्क की रिकॉर्डतोड़ बोली के बीच छाए हर्षल पटेल... प्रीति जिंटा की टीम ने यूं मारी बाजी

आईपीएल ऑक्शन में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का भी जलवा देखने को मिला. हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा. हर्षल आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पार्ट थे.

Advertisement
X
हर्षल पटेल
हर्षल पटेल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए मिनी ऑक्शन 20 दिसंबर (मंगलवार) को दुबई के कोका-कोला एरिना में हुआ. इस मिनी ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें 216 भारतीय प्लेयर्स रहे. देखा जाए तो 332 खिलाड़ियों की सूची में 113 कैप्ड, 217 अनकैप्ड और दो एसोसिएट खिलाड़ी शामिल थे. कुल 116 विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन पूल में उतरेंगे, जिसमें इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 24 क्रिकेटर थे.

आईपीएल  के इस मिनी ऑक्शन में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का भी जलवा देखने को मिला. हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा. हर्षल इस मिनी ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे. हर्षल आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पार्ट थे.

ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटन्स (GT) ने सबसे पहले हर्षल पटेल के लिए बोली लगाई. फिर पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी हर्षल को खरीदने के लिए रेस में शामिल हो गई. लखनऊ सुपर जायंट्स के पास पर्स में सिर्फ 13.75 करोड़ रुपये थे, जिसके चलते वह पंजाब किंग्स को चुनौती नहीं दे पाई. ऐसे में पंजाब ने लखनऊ और गुजरात को पछाड़ते हुए हर्षल को अपने पाले में कर लिया. आरसीबी ने हर्षल के लिए थोड़ी भी दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Advertisement

स्लोअर गेंद फेंकने में माहिर हैं हर्षल

हर्षल पटेल टी20 क्रिकेट के विशेषज्ञ गेंदबाज माने जाते हैं. हर्षल स्लोअर गेंदों से विकेट चटकाने में माहिर हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए खेलते हुए पर्पल कैप (32 विकेट) हासिल की था. इस दौरान उन्होंने एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो' के रिकॉर्ड की भी बराबरी की थी.

33 वर्षीय हर्षल ने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. वह साल 2022 के टी20 विश्व कप के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. हर्षल पटेल ने अबतक 25 टी20 मैचों में 26.55 की औसत से 29 विकेट लिए हैं. इस दौरान हर्षल पटेल का इकोनॉमी रेट 9.18 रहा है.

हर्षल पटेल ने आईपीएल में 91 मैचों में 24.07 की औसत से 111 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार पांच विकेट हॉल और दो मौकों पर चार विकेट हॉल लिया. हर्षल का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन देकर पांच विकेट रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement