scorecardresearch
 

दिग्गजों को पछाड़ 6.2 करोड़ में बिका ये अनजान क्रिकेटर

एक तरफ सिक्सर किंग युवराज सिंह से लेकर हरभजन सिंह और गौतम गंभीर को 3 करोड़ से भी कम रकम में खरीदा गया, ऐसे में इस युवा खिलाड़ी की नीलामी सबको चौंकाने वाली जरूर है. गौतम इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन 2 करोड़ में खरीदे जाने के बावजूद उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला था.

Advertisement
X
फोटो साभार: ट्विटर
फोटो साभार: ट्विटर

आईपीएल सीजन-11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. इस नीलामी प्रक्रिया में राजस्थान रॉयल्स ने दिग्गजों की जगह 29 साल के गौतम कृष्णपा को मोटी रकम में खरीदा है. आईपीएल नीमामी से पहले गौतम एक गुमनाम खिलाड़ी थे लेकिन 6.2 करोड़ रूपये में बिकने के बाद वो सुर्खियों में आ गए हैं.

एक तरफ सिक्सर किंग युवराज सिंह से लेकर हरभजन सिंह और गौतम गंभीर को 3 करोड़ से भी कम रकम में खरीदा गया, ऐसे में इस युवा खिलाड़ी की नीलामी सबको चौंकाने वाली जरूर है. गौतम इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन 2 करोड़ में खरीदे जाने के बावजूद उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला था. इस सीजन में गौतम को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी में होड़ मच गई लेकिन बाजी आखिर में राजस्थान ने जीत ली.

Advertisement

बंगलुरू में जन्मे कृष्णापा कर्नाटक के लिए खेलते हैं. ऑफ स्पिनर गेंदबाज कृष्णापा को उनकी बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है. प्रथम श्रेणी में उनके नाम 22 मैचों में 79 विकेट हैं साथ में 541 रन भी दर्ज हैं. टी-ट्वेंटी क्रिकेट में उन्होंने 27 मैच खेले हैं जिनमें 20 विकेट और 310 रन बनाए हैं. उनके नाम एक भी अंतर राष्ट्रीय मैच दर्ज नहीं है.

कुंबले ने की मदद

गौतम ने कहा कि पिछले साल उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इस साल उम्मीद है कि उन्हें मौका दिया जाएगा और वो अपना सौ फीसद देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने खेल में निखार का श्रेय पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले को देते हुए कहा कि उनकी वजह से मुझे अपनी गेंदबाजी बेहतर करने में मदद मिली है.   

Advertisement
Advertisement