इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में शामिल कैरेबियाई वनडे कप्तान जेसन होल्डर कैप्टन कूल धोनी की कप्तानी के फैन हैं. होल्डर की माने तो धोनी दबाव झेलने में एक्सपर्ट हैं.
23 वर्षीय होल्डर को महज 21 वनडे मैचों का अनुभव है. कम अनुभव के बावजूद इस क्रिकेटर ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. होल्डर ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में आईपीएल में अपने अनुभव को शेयर किया है. होल्डर ने कहा, 'दुनिया के कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना शानदार रहा है.'
होल्डर की कप्तानी में भी काफी धैर्य दिखता है. वो क्रीज पर हर परिस्थिति में शांत और बैलेंस्ड नजर आते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह उन्होंने धोनी से सीखा है? होल्डर ने कहा, 'धोनी बहुत शानदार कप्तान हैं. मुझे उनकी कप्तानी में खेलकर बहुत मजा आया. धोनी से मैनें एक क्रिकेटर और कप्तान के तौर पर बहुत कुछ सीखा है. उनका क्रिकेट खेलने का अंदाज बिल्कुल अलग है. इतने सालों तक इतना दबाव झेलना आसान नहीं होता है लेकिन वो बहुत अच्छी तरह से इसे मैनेज कर रहे हैं.'
होल्डर ने कहा कि धोनी दबाव झेलने में एक्सपर्ट हो चुके हैं. कैरेबियाई खिलाड़ी के मुताबिक, 'धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अलग अलग परिस्थितियों में अलग अलग लोगों के साथ बहुत कुछ हासिल किया है. यह शानदार है और वो बेहतरीन कप्तान हैं.'