scorecardresearch
 

IPL 2025: 282 मैच और 1444 दिन... बढ़ता जा रहा है इंतजार, आईपीएल में अब कब होगा सुपर ओवर?

इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में अब तक 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान कुछ ऐसे मैच हुए, जो काफी रोमांचक रहे. हालांकि कोई भी मुकाबला सुपर ओवर में नहीं गया.

Advertisement
X
KL Rahul and Mahendra Singh Dhoni (PTI)
KL Rahul and Mahendra Singh Dhoni (PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अब मुकाबले बीतने के साथ ही बढ़ता जा रहा है. सोमवार (7 अप्रैल) तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ समेत 54 मैच मैच अभी बाकी हैं. आईपीएल 2025 में कुछ ऐसे मुकाबले खेले गए हैं, जो काफी रोमांचक रहे. उदाहरण के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुआ मुकाबला आखिरी ओवर तक गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट से बाजी मारी. हालांकि इस सीजन कोई भी मुकाबला सुपर ओवर में नहीं गया है.

देखा जाए तो फैन्स को आईपीएल में सुपर ओवर का इंतजार 282 मैचों से लगा हुआ है. 2022, 2023 और 2024 का आईपीएल सीजन बगैर सुपर ओवर के ही निकल गया. आखिरी बार आईपीएल में सुपर ओवर 2021 सीजन के 20वें मुकाबले में देखने को मिला था. तब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी. वह मुकाबला 25 अप्रैल 2021 को खेला गया था.

2021 में हुए सुपर ओवर के बाद से अब तक (7 अप्रैल 2025) आईपीएल में कुल 282 मैच हो चुके हैं, लेकिन सुपर ओवर देखने को नहीं मिला है. यानी फैन्स को 1444 दिनों से सुपर ओवर का इंतजार है.आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 14 बार ही सुपर ओवर खेला गया है. सबसे पहला सुपर ओवर आईपीएल के दूसरे सीजन यानी 2009 में हुआ था. तब राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पराजित किया था.

Advertisement

अब तक हुए सभी सुपर ओवर के नतीजे

नंबर तारीख सुपर ओवर का नतीजा
1 23/04/2009  राजस्थान ने कोलकाता को हराया
2 21/03/2010  पंजाब ने चेन्नई टीम को शिकस्त दी
3 16/04/2013  हैदराबाद टीम ने बेंगलुरु को हराया
4 07/04/2013  बेंगलुरु ने दिल्ली टीम को परास्त किया
5 29/04/2014  राजस्थान ने कोलकाता को हराया
6 21/04/2015  पंजाब ने राजस्थान टीम को हराया
7 29/04/2017  मुंबई ने गुजरात लॉयन्स को शिकस्त दी
8 30/03/2019  दिल्ली ने कोलकाता को मात दी
9 02/05/2019  मुंबई ने हैदराबाद को शिकस्त दी
10 20/09/2020  दिल्ली ने पंजाब टीम को हराया
11 29/09/2020  बेंगलुरु ने मुंबई को शिकस्त दी
12 18/10/2020  कोलकाता ने हैदराबाद को मात दी
13 18/10/2020  पंजाब ने मुंबई टीम को शिकस्त दी
14 25/04/2021  दिल्ली ने हैदराबाद को हराया

जब IPL में हुआ डबल सुपर ओवर...

बताते चलें कि एक बार आईपीएल में डबल सुपर ओवर भी देखने को मिल चुका है. यह रोमांचक मुकाबला 2020 के आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच हुआ था. उस मैच में दोनों टीमों ने एक समान 176 रन बनाए थे. इसके बाद पहला सुपर ओवर हुआ, वह भी टाई रहा. फिर दूसरे सुपर ओवर में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी थी. वह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.

Advertisement

आईपीएल में सुपर ओवर खेलने वाली टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्स: 4 सुपर ओवर खेले, 1 जीता
पंजाब किंग्स: 4 सुपर ओवर खेले, 3 जीते
दिल्ली कैपिटल्स: 4 सुपर ओवर खेले, 3 जीते
मुंबई इंडियंस: 4 सुपर ओवर खेले, 2 जीते
राजस्थान रॉयल्स: 3 सुपर ओवर खेले, 2 जीते
सनराइजर्स हैदराबाद: 4 सुपर ओवर खेले, 1 जीता
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 3 सुपर ओवर खेले, 1 जीता
चेन्नई सुपर किंग्स: 1 सुपर ओवर खेले और उसमें शिकस्त मिली
गुजरात लॉयन्स: 1 सुपर ओवर खेले और उसमें हार मिली

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement