scorecardresearch
 

IPL 2025 Mega Auction, Ali Khan Unmukt Chand: आईपीएल नीलामी में इस 'पाकिस्तानी' खिलाड़ी पर लगेगी बोली, ये भारतवंशी भी रेस में

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है. ऑक्शन लिस्ट में एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. तीनों खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है.

Advertisement
X
Ali Khan and Unmukt Chand
Ali Khan and Unmukt Chand

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है. इस मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था, जिसमें से एक हजार खिलाड़ी रेस से बाहर हो गए. अब 574 खिलाड़ियों पर ही मेगा ऑक्शन में बोली लगेगी. ऑक्शन दो दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.

ऑक्शन लिस्ट में एसोसिएट देशों 3 के खिलाड़ी

मेगा ऑक्शन के दौरान सभी 10 टीमों के पास कुल 204 खिलाड़ियों की ही जगह है. यानी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्टेड 574 खिलाड़ियों में से अधिकतम 204 ही बिकेंगे. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. देखा जाए तो शॉर्टलिस्ट किए गए 574 खिलाड़ियों में 366 भारतीय और 208 विदेशी प्लेयर हैं, जिसमें एसोसिएट देशों के 3 खिलाड़ी भी हैं. एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों में उन्मुक्त चंद, अली खान और ब्रैंडन मैकमुलेन का नाम शामिल हैं. 

इन तीनों खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा है. उन्मुक्त चंद की बात की जाए तो वो भारतीय क्रिकेट का एक जाना-पहचाना चेहरा रह चुके हैं. उन्मुक्त की कप्तानी में ही भारत ने 2012 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. उन्मुक्त ने तब फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 111 रनों की कप्तानी पारी खेलकर भारत को चैम्पियन बनाया था. चंद आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए भाग लिया था.

Advertisement

उन्मुक्त चंद ने साल अगस्त 2021 में बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट करियर की नई शुरुआत करने के लिए अमेरिका का रुख किया. उन्मुक्त को अब तक यूएसए के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.  उन्मुक्त को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिकी टीम में जगह नहीं मिली थी. 31 साल के उन्मुक्त अमेरिकी टीम में जगह पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Unmukt Chand of India and William Bosisto of Australia pose with the U19 Cricket World Cup trophy ahead of the 2012 ICC U19 Cricket World Cup Final...

तेज गेंदबाज अली खान का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ था, हालांकि वो अपने माता-पिता के साथ 18 साल की उम्र में यूएसए चले आए. बाद में अली को अमेरिका की नागरिकता मिल गई. 33 साल के अली खान ने यूएसए के लिए 15 वनडे और 16 टी20 मुकाबले खेले हैं. ओडीआई में अली खान ने 33 और टी20 इंटरनेशनल में 13 विकेट चटकाए हैं. अली आईपीएल में कोलकाता नाइट राडर्स (KKR) का भी पार्ट रह चुके हैं, हालांकि उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था.

ब्रैंडन मैकमुलेन की बात करें तो वो स्कॉटलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं. दाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर मैकमुलेन ने 26 ओडीआई और 16 टी20I मुकाबले खेले हैं. इस दरान उन्होंने ओडीआई में 888 रन बनाए और 36 विकेट लिए. टी20 इंटरनेशनल में 25 वर्षीय मैकमुलेन के नाम पर 497 रन और 2 विकेट दर्ज हैं.

Advertisement

ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर हो सकती है पैसों की बारिश

देखा जाए तो 574 खिलाड़ियों की लिस्ट में 81 प्लेयर्स ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. जबकि 27 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा गया है. इनके अलावा 1.25, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख रुपये बेस प्राइस वाले प्लेयर्स भी लिस्ट में शामिल हैं. इस बार नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रव‍िचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ी उतरेंगे. इन सभी ने भी खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ल‍िस्ट किया है. विदेशी प्लेयर्स की लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, जेम्स एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस जैसे स्टार शामिल हैं.

मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें...

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये होंगे. पंजाब ने नीलामी से पहले सिर्फ दो खिलाड़ियों (शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह) को रिटेन किया है. उधर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पास पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हैं, जो दूसरा सर्वाधिक है. ऑक्शन में सबसे कम पर्स (41 करोड़) राजस्थान रॉयल्स के पास रहेगा.

सभी टीमों के बकाया पर्स
पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 83 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़
गुजरात टाइटन्स- 69 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स- 55 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़
मुंबई इंडियंस- 45 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़

Advertisement

IPL खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट

गुजरात टाइटन्स (GT)
- शुभमन गिल (16.5 करोड़)
- राशिद खान (18 करोड़)
- साई सुदर्शन (8.5 करोड़)
- शाहरुख खान (4 करोड़)
- राहुल तेवतिया (4 करोड़)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
- निकोलस पूरन (21 करोड़)
- मयंक यादव (11 करोड़)
- रवि बिश्नोई (11 करोड़)
- आयुष बदोनी (4 करोड़)
- मोहसिन खान (4 करोड़)

मुंबई इंडियंस (MI)
- हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़)
- सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़)
- रोहित शर्मा (16.30 करोड़)
- जसप्रीत बुमराह (18 करोड़)
- तिलक वर्मा (8 करोड़)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
- ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)
- मथीशा पथिराना (13 करोड़)
- शिवम दुबे (12 करोड़)
- रवींद्र जडेजा (18 करोड़)
- महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
- पैट कमिंस (18 करोड़)
- हेनरिक क्लासेन (23 करोड़)
- अभिषेक शर्मा (14 करोड़)
- ट्रेविस हेड (14 करोड़)
- नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
- विराट कोहली (21 करोड़)
- रजत पाटीदार (11 करोड़)
- यश दयाल (5 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- अक्षर पटेल (16.50 करोड़)
- कुलदीप यादव (13.25 करोड़)
- ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़)
- अभिषेक पोरेल (4 करोड़)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
- सुनील नरेन  (12 करोड़)
- रिंकू सिंह (13 करोड़)
- आंद्रे रसेल (12 करोड़)
- वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)
- हर्षित राणा (4 करोड़)
- रमनदीप सिंह (4 करोड़)

Advertisement

पंजाब किंग्स (PBKS)
- शशांक सिंह (5.5 करोड़)
- प्रभसिमरन सिंह  (4 करोड़)

राजस्थान रॉयल्स (RR)
- संजू सैमसन (18 करोड़)
- यशस्वी जायसवाल  (18 करोड़)
- रियान पराग  (14 करोड़)
- ध्रुव जुरेल  (14 करोड़)
- शिमरॉन हेटमायर  (11 करोड़)
- संदीप शर्मा  (4 करोड़)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement