scorecardresearch
 

IPL 2024, Virat Kohli RCB: विराट कोहली का आईपीएल 2024 का सफर थमा, पूरी जान लगाई, फिर भी ट्रॉफी जीतने का सपना रह गया अधूरा

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस पूरे आईपीएल सीजन में दमदार खेल दिखाया, लेकिन फिर भी उनकी टीम खिताबी जीत हासिल करने से दूर रह गई. कोहली ने आईपीएल 2024 में कुल 15 मैचों में 741 रन बनाए.

Advertisement
X
Virat Kohli (@PTI)
Virat Kohli (@PTI)

साल बदला... मगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीतने का सपना अब भी पूरा नहीं हुआ है. आईपीएल के 17वें सीजन में भी आरसीबी की टीम प्लेऑफ में आकर पस्त हो गई. बुधवार (22 मई) को खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 4 विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरआर को जीत के लिए 173 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 6 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस पूरे आईपीएल सीजन में दमदार खेल दिखाया, लेकिन फिर भी उनकी टीम खिताबी जीत हासिल करने से दूर रह गई. कोहली ने आईपीएल 2024 में कुल 15 मैचों में 741 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 154.69 और औसत 61.75 रहा. कोहली ने आईपीएल 2024 में पांच अर्धशतक के अलावा एक शतक जड़ा. फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में कोहली सबसे आगे हैं.

मैक्सवेल ने पूरे सीजन में किया निराश

किंग कोहली ने तो शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जब बाकी खिलाड़ियों का साथ ही नहीं मिले तो टीम कैसे जीतेगी. एलिमिनेटर मैच में आरसीबी के गेंदबाज तो बेअसर रहे ही, बल्लेबाजों ने भी निराश किया. तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशूहर मैक्सवेल ग्लेन मैक्सवेल अपना खाता भी नहीं खोल सके. देखा जाए तो मैक्सवेल पूरे सीजन में ही बल्ले से फ्लॉफ रहे. मैक्सवेल ने 9 पारियों में 5.77 के एवरेज से 52 रन बनाए. कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला भी एलिमिनटेर मैच में नहीं चला. वहीं कैमरन ग्रीन और दिनेश कार्तिक भी आरआर के खिलाफ मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन नहीं कर पाए. यदि आरसीबी की टीम ने 15 से 20 रन और बनाए होते तो मैच की तस्वीर बदल सकती थी.

Advertisement

कमजोर बॉलिंग और औसत दर्जे की फील्डिंग

आरसीबी की सबसे कमजोर कड़ी बॉलिंग ही रही. स्वप्निल सिंह और कर्ण शर्मा से एलिमिनेटर मैच में बेअसर साबित हुए. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ जीत के हीरो रहे यश दयाल एलिमिनेटर मैच में काफी महंगे साबित हुए और 3 ओवरों में 37 रन दिए. वहीं लॉकी फर्ग्यूसन और कैमरन ग्रीन ने अपने बाद के ओवरों में रन लुटाए. मोहम्मद सिराज ने जरूर दो विकेट लिए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. देखा जाए पूरे सीजन में ही आरसीबी के गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव दिखा. एलिमिनेटर मैच में आरसीबी की फील्डिंग भी औसत दर्जे की रही. कैमरन ग्रीन ने यशस्वी जायसावल और ग्लेन मैक्सवेल ने टॉम कोहलर-कैडमोर को जीवनदान दिया. दिनेश कार्तिक और कर्ण शर्मा ने भी रनआउट करने के मौके गंवाए.

जुझारू प्रदर्शन से प्लेऑफ तक आना प्रशंसनीय

दाद देनी होगी विराट कोहली की धांसू बल्लेबाजी की... जिसके चलते आरसीबी की टीम कमबैक करने में कामयाब रही और उसने प्लेऑफ तक का सफर तय किया. एक समय कोई सोच भी नहीं सकता था कि आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. दरअसल आरसीबी के एक वक्त 8 मैचों में सिर्फ एक जीत के चलते दो अंक थे और वह लगातार छह मैच गंवा चुकी थी. 

Advertisement

तब ऐसा लग रहा था कि आरसीबी पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर रहेगी. टीम का मनोबल भी उस समय गिरा हुआ था. लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जोरदार कमबैक करते हुए जीत का 'सिक्सर' ही नहीं लगाया, बल्कि प्लेऑफ में भी धांसू एंट्री मारी. आरसीबी ऐसी पहली टीम है जिसने शुरुआती सात मैचों में सिर्फ एक मैच जीतने के बावजूद आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement