scorecardresearch
 

Glenn Maxwell IPL 2024: आईपीएल की फ‍िसड्डी टीम RCB को बड़ा झटका, ग्लेन मैक्सवेल ने ल‍िया ब्रेक, इस वजह से लिया फैसला

Glenn Maxwell Update: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) में प्वाइंट्स टेबल में अंत‍िम पायदान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक और तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने IPL से अन‍िश्च‍ितकाल के लिए ब्रेक लिया है, आख‍िर ऐसा क्यों, इसकी वजह हैरान कर देगी.

Advertisement
X
Glenn Maxwell is taking a "mental and physical break" from the IPL (PTI)
Glenn Maxwell is taking a "mental and physical break" from the IPL (PTI)

Glenn Maxwell Mental and physical fatigue: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु (RCB) का इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) में इस साल भी बुरा हाल दिख रहा है. वहीं, टीम को आईपीएल के बीच में एक और झटका लगा है. RCB के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मानस‍िक रूप से थकान की बात कहकर IPL से अन‍िश्च‍ित काल के लिए ब्रेक लिया है. मैक्सवेल ने 'मेंटल और फ‍िज‍िकल ब्रेक' का आग्रह RCB के मैनेजमेंट से किया, जिसे मान लिया गया. 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से 15 अप्रैल को हारने के बाद इस मैच के बाद RCB आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में सबसे फ‍िसड्डी टीम बनी हुई है, उसने 7 मैचों में से महज 1 दर्ज कर आईपीएल की सबसे फि‍सड्डी टीम बनी हुई है. वहीं मैक्सवेल का हटना भी इस फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा झटका है. 

मैक्सवेल ने आरसीबी की सात मैचों में छठी हार के बाद कहा, 'मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से, यह बहुत आसान निर्णय था, आखिरी गेम के बाद फाफ (डु प्लेसिस) और कोचों के पास गया और कहा कि मुझे लगता है कि शायद अब समय आ गया है कि हम किसी और को आजमाएं, मुझे लगता है कि मेरे लिए खुद को थोड़ा मेंटल और फ‍िज‍िकल रेस्ट देने का समय ले गए हैं. अब यह समय शरीर को दुरुस्त करने का है.'

Advertisement

मैक्सवेल ने आगे कहा, 'इस आईपीएल सीजन में पावरप्ले के तुरंत बाद हमारे पास एक बहुत बड़ी कमी थी, जो पिछले कुछ सीजन में मेरी ताकत थी, मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं पॉज‍िट‍िव तरीके से बल्ले से टीम को योगदान नहीं दे रहा था, इस वजह से हमारा टेबल (प्वाइंट टेबल) में भी बुरा हाल है. मुझे लगता है कि यह किसी और ख‍िलाड़ी को अपना खेल दिखाने का अच्छा मौका है, इससे कोई और अपनी जगह बना सकता है.'

मैक्सवेल का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन 

मैक्सवेल आईपीएल 2024 में रनों के लिए संघर्ष करते हुए दिखे थे. 15 अप्रैल को हुए मैच से पहले उन्होंने छह पारियों में 5.33 के एवरेज से केवल 32 रन बनाए थे. ऐसी अटकलें थीं कि अंगूठे की चोट की वजह से वह बाहर बैठे हैं, लेकिन ऐसा नहीं था, अब असल वजह सामने आई है.

वहीं, आईपीएल 2024 में आने से पहले मैक्सवेल जबरदस्त फॉर्म में थे. नवंबर की शुरुआत से 17 टी20 में उन्होंने 42.46 के एवरेज 185.85 की स्ट्राइक रेट से 552 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक भी जड़े थे. 

इस आईपीएल सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहली गेंद पर शून्य पर आउट हुए. तब से वह दो बार शून्य पर आउट हुए हैं और केवल एक बार पांच गेंदों से अधिक टिके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, मैक्सवेल ने दो ड्रॉप कैच के बाद 19 गेंदों में 28 रन बनाए थे. 

Advertisement

11 करोड़ में मैक्सवेल को RCB ने किया था रिटेन 

ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2022 से पहले आरसीबी द्वारा रिटेन किए गए तीन खिलाड़ियों में से एक थे. ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. आईपीएल के 2021 सीजन में मैक्सवेल ने 15 मैचों में 144.10 की स्ट्राइक रेट के साथ 513 रन बनाए थे. 

2012 में भी गड़बड़ था मैक्सवेल का फॉर्म 

मैक्सवेल का 2020 आईपीएल सीजन में फॉर्म गड़बड़ाया हुआ था. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 11 पारियों में 15.42 के एवरेज 101.88 की स्ट्राइक रेट से केवल 108 रन बनाए थे. उस साल उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया था. 

मैक्सवेल का आईपीएल में प्रदर्शन 

बल्लेबाजी: 130 मैच, 2751 रन, 25.24 एवरेज, 156.40 स्ट्राइक रेट, फील्ड‍िंग: 46 कैच 
बॉल‍िंग: 130 मैच, 35 विकेट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 2/15, एवरेज 35.71, स्ट्राइक रेट: 8.31 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement