इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन अपने समापन की ओर बढ़ चला है. आज (26 मई) आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टक्कर होनी है. यह महामुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद!
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया था और वह आत्मविश्वास से लबरेज से है. कोलकाता की टीम अब हैदराबाद को फाइनल मैच में भी पटखनी देने उतरेगी. दूसरी ओर हैदराबाद की टीम क्वालिफायर-1 में कोलकाता से मिली हार का बदला लेना चाहेगी. देखा जाए तो दोनों ही टीमों के पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी मौजूद हैं और वे इस मैच में अपनी छाप छोड़ सकते हैं. ऐसे में गेंद और बल्ले के बीच रोमांचक संघर्ष होने की पूरी उम्मीद है. वैसे इस मैच में पांच खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होंगी. ये खिलाड़ी मैच का रुख पलट सकते हैं...
We added some Marina Magic to the Pre-Final photoshoot! 😎
A Saturday seaside 🌊 spotlight with the 2⃣ captains 💜 🧡#TATAIPL | #TheFinalCall | #Final | #KKRvSRH | @KKRiders | @SunRisers | @ShreyasIyer15 | @patcummins30 pic.twitter.com/1lyr8ZKb2j— IndianPremierLeague (@IPL) May 25, 2024
अभिषेक शर्मा: बाएं हाथ का यह बल्लेबाज फाइनल मैच में गेम चेंजर साबित हो सकता है. अभिषेक शर्मा ने मौजूदा आईपीएल सीजन में काफी तूफानी अंदाज में बैटिंग की है. अभिषेक ने 15 मैचों में 482 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे. अभिषेक का स्ट्राइक-रेट 207.75 और औसत 34.42 रहा है. अभिषेक गेंद से भी बाजी पलटने में सक्षम हैं. राजस्थान के खिलाफ क्वालिफायर-2 मैच में ऐसा ही देखने को मिला था.
सुनील नरेन: कैरेबियाई धुरंधर सुनील नरेन का इस सीजन में नया अवतार देखने को मिला है. नरेन कोलकाता के लिए बल्ले और गेंद दोनों से ही गेमचेंजर साबित हो रहे हैं. फाइनल मैच में भी कोलकाता की टीम नरेन से ऑलराउंड खेल की उम्मीद कर रही है. आईपीएल 2024 में सुनील नरेन ने अब तक 14 मैचों में 37.07 के एवरेज और 179.85 की स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले. उनका बेस्ट स्कोर 109 रन है. गेंदबाजी की बात करें तो नरेन ने 13 पारियों में 6.90 की इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए.
आंद्रे रसेल: ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इस सीजन में बल्ले से ज्यादा गेंद से दमदार खेल दिखाया है. रसेल ने अहम मौकों पर टीम को सफलताएं दिलाई हैं. फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को इस दिग्गज खिलाड़ी से धांसू प्रदर्शन की उम्मीद है. आंद्रे रसेल ने मौजूदा सीजन में अब तक 13 पारियों में 10.28 की इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो रसेल ने 9 पारियों में 185.00 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए हैं.

मिचेल स्टार्क: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का शुरुआती मैचों में प्रदर्शन जोरदार नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने लय पकड़ ली. क्वालिफायर-1 मैच में स्टार्क ने 3 विकेट लेकर ऐसा गदर मचाया कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी उबर ही नहीं सके. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क पर जिम्मेदारी होगी कि वो हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी को जल्द तोड़ें. स्टार्क ने आईपीएल 2024 में कुल 12 पारियों में 11.07 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट लिए हैं.
ट्रेविस हेड: हैदराबाद टीम के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 में अब तक 14 मैचों में 43.61 की औसत से 567 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 फिफ्टी भी जमाई है. हेड ने 32 छक्के और 64 चौके लगाए. हालांकि कोलकाता के खिलाफ क्वालिफायर-1 में हेड खाता भी नहीं खोल पाए थे और पहली ही गेंद पर चलते बने. अब वो फाइनल में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.