टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के नॉकआउट मुकाबले शुरू हो रहे हैं. बुधवार को पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड-पाकिस्तान और गुरुवार को दूसरा सेमीफाइनल भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. क्रिकेट फैन्स की नज़र टी-20 वर्ल्ड कप पर टिकी है, लेकिन इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए भी हलचल तेज़ है.
बीसीसीआई द्वारा आईपीएल की सभी टीमों के अपनी रिटेंशन लिस्ट देने को कहा गया है, 15 नवंबर तक हर टीम को रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की जानकारी देनी होगी. ताकि आईपीएल 2023 से पहले होने वाले ऑक्शन की तैयारियां शुरू की जा सकें. अभी तक की जानकारी के अनुसार, रिटेंशन लिस्ट, ऑक्शन और टीमों की रणनीति के बारे में जो ताज़ा अपडेट हैं उन्हें जानिए...
आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें खेलेंगी, जैसा कि आईपीएल 2022 में हुआ था. अब 15 नवंबर तक हर टीम को जानकारी देनी है कि वह किन खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड से रिलीज़ कर रही है. जो खिलाड़ी रिलीज़ कर दिए जाएंगे, उन्हें ऑक्शन में जाने का मौका मिलेगा.
• आईपीएल रिटेंशन लिस्ट की आखिरी तारीख- 15 नवंबर
• आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन कब होगा- 16 दिसंबर
• कहां पर होगा आईपीएल का ऑक्शन- बेंगलुरु या इंस्तानबुल
• हर टीम के पास कितना पर्स होगा- 95 करोड़ रुपये
कौन-से बड़े नाम ऑक्शन में जा सकते हैं?
अभी किसी भी टीम द्वारा रिटेंशन लिस्ट जारी नहीं की गई है, जिसके आधार पर तय होगा कि कौन-से खिलाड़ी रिलीज़ किए जाएंगे यानी किन्हें ऑक्शन में जाना होगा. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो कई बड़े नाम इस बार टीमों द्वारा रिलीज़ किए जा सकते हैं. जिनमें मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड, गुजरात टाइटन्स के मैथ्यू वेड, दिल्ली कैपिटल्स के शार्दुल ठाकुर, राजस्थान रॉयल्स के नवदीप सैनी, पंजाब किंग्स के मयंक अग्रवाल, शाहरुख खान और कोलकाता नाइट राइडर्स के शिवम मावी, वेंकटेश अय्यर जैसे प्लेयर्स शामिल हैं.
बता दें कि यह मिनी ऑक्शन होगा, क्योंकि पिछले साल ही मेगा ऑक्शन हुआ था जिसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिले थे. आईपीएल का यह रिटेंशन तब हो रहा है जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार है.
बता दें कि इस बार आईपीएल 2023 का ऑक्शन टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जगह दिखाया जाएगा. क्योंकि आईपीएल 2023 से आईपीएल मीडिया राइट्स अलग हो गए हैं, ऐसे में रिटेंशन और ऑक्शन की लिस्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और डिजिटल पर वायकॉम-18 के प्लेटफॉर्म पर इन्हें दिखाया जाएगा.