scorecardresearch
 

IPL 2022, Lucknow Team: गौतम गंभीर मेंटर, एंडी फ्लावर कोच, क्या है नई टीम लखनऊ का प्लान?

इस बार आईपीएल में दो नई टीमें जुड़ी हैं. लखनऊ और अहमदाबाद, इनमें से लखनऊ सबसे महंगी आईपीएल टीम है. RPSG ग्रुप ने इसे 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Advertisement
X
IPL 2022: Lucknow Team
IPL 2022: Lucknow Team
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गौतम गंभीर लखनऊ टीम के मेंटर बने
  • एंडी फ्लावर को नियुक्त किया गया कोच

IPL 2022, Lucknow Team:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस बार एंट्री लेने वाली लखनऊ की टीम ने मैदान में उतरने से पहले ही धमाका करना शुरू कर दिया है. RP-संजीव गोयनका ग्रुप की इस टीम ने हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को अपना मेंटर बनाया है, जबकि जिम्बाब्वे के पूर्व प्लेयर एंडी फ्लावर को कोच नियुक्त किया है. लखनऊ की टीम जिस तरह से आगे बढ़ रही है, ऐसे में उसके प्लान की काफी तारीफ हो रही है. 

लखनऊ टीम पर हर किसी की नज़र

इस बार आईपीएल में दो नई टीमें जुड़ी हैं. लखनऊ और अहमदाबाद, इनमें से लखनऊ सबसे महंगी आईपीएल टीम है. RPSG ग्रुप ने इसे 7090 करोड़ रुपये में खरीदा. लखनऊ ने आते ही धमाका किया, जब पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच पद से इस्तीफा देने के बाद एंडी फ्लावर ने लखनऊ के कोच का पद स्वीकार किया. 

इसके कुछ दिन बाद ही गौतम गंभीर को बतौर मेंटर लाया गया. गौतम गंभीर अभी दिल्ली और कोलकाता टीम के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं. उनकी कप्तानी में कोलकाता ने दो आईपीएल खिताब भी जीते हैं. लेकिन अब वह लखनऊ टीम को मेंटर करते हुए नज़र आएंगे. गौतम गंभीर और संजीव गोयनका ग्रुप द्वारा इस नियुक्ति की पुष्टि भी कर दी गई है. 

सही कदम बढ़ा रही है टीम लखनऊ...

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी लखनऊ टीम की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि लखनऊ फ्रेंचाइजी इस वक्त सभी सही कदम उठा रही है. फ्लावर कोच, गंभीर मेंटर और अब ड्राफ्ट का इंतज़ार है. 

आकाश चोपड़ा ने लिखा है कि लखनऊ की नज़र केएल राहुल, राशिद खान और ईशान किशन या हार्दिक पंड्या पर हो सकती है. बता दें कि केएल राहुल पंजाब किंग्स छोड़ चुके हैं, उनको लेकर पहले भी खबरें आ रही थीं कि वह लखनऊ के कप्तान बनने जा रहे हैं. 

वहीं, राशिद खान भी अपनी टीम हैदराबाद से अलग हुए हैं. जबकि ईशान किशन और हार्दिक पंड्या को उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया है. ऐसे में लखनऊ टीम जिन तीन खिलाड़ियों को अपने साथ मेगा-ऑक्शन से पहले जोड़ना चाहती है, उसपर हर किसी की नज़र है.  

 

Advertisement
Advertisement