scorecardresearch
 

IPL से पहले रहाणे का फोकस कहां? क्या कर रहे टीम मेट पृथ्वी शॉ

दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी गुरुवार को मुंबई पहुंच गए और रविवार को यूएई के लिए रवाना होंगे, जहां 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले होने हैं.

Advertisement
X
Ajinkya Rahane (Twitter @DelhiCapitals)
Ajinkya Rahane (Twitter @DelhiCapitals)

अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस कर रहे हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के उनके साथी पृथ्वी शॉ का पूरा ध्यान अभ्यास पर है.

दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी गुरुवार को मुंबई पहुंच गए और रविवार को यूएई के लिए रवाना होंगे, जहां 19 सितंबर से आईपीएल खेला जाना है. रहाणे ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि यह चुनौतीपूर्ण दौरा होगा. पिछले कुछ महीने मैंने भी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस किया है.’

उन्होंने कहा,‘परिवार के साथ समय बिताने से काफी सकारात्मक ऊर्जा मिली है, इस बार का आईपीएल अलग ही अनुभव होगा और हमें सकारात्मकता बनाए रखनी होगी.’

शॉ ने कहा, ‘हम पिछले चार-पांच महीने से इस महामारी से जूझ रहे हैं और सभी को पता है कि क्या करना है और क्या नहीं. हम ऐसे हालात में खेलने की मानसिक तैयारी कर रहे थे.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि लोगों की काफी अपेक्षाएं होंगी. हमारा फोकस अभ्यास के हर मौके का पूरा इस्तेमाल करने पर होगा. हम टीम में ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जिससे पिछले साल काफी सफलता मिली थी.’

Advertisement
Advertisement