scorecardresearch
 

मुंबई इंडियंस ने 18 को किया रिटेन, इन खिलाड़ियों को किया 'बाहर'

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. मुंबई ने तीन बार खिताब पर कब्जा किया है.

Advertisement
X
रोहित ब्रिगेड (फाइल)
रोहित ब्रिगेड (फाइल)

तीन बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने 2019 सीजन के लिए खिलाड़ियों की बोली लगने से पहले 18 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी. टीम ने इसके अलावा पांच गैरअनुभवी और चार विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 10 खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है.

रिटेन किए गए भारतीयों में हरफनमौला हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडेय, आदित्य तारे, ईशान किशन, राहुल चाहर, अनुकुल रॉय और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं.

IPL: खिताबी चौका लगाने के लिए CSK ने इतने खिलाड़ी किए रिटेन

वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में टीम ने कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, एविन लुईस, मिशेल मेक्लेनघन और एडम मिल्ने को अगले सीजन के लिए रिटेन किया है. आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.

Advertisement

मुंबई ने जिन विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है उनमें जेपी डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्ताफिजुर रहमान, अकिला धनंजय शामिल हैं. इसके अलावा रिलीज किए गए भारतीयों में सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, मोहसिन खान, एमडी निधेश शामिल हैं.

रिटेन किए गए खिलाड़ी : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडेय, आदित्य तारे, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल चाहर, अनुकुल रॉय, सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डी कॉक, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, एविन लुईस, मेक्लेनघन, एडम मिल्ने, सिद्धेश लाड और जेसन बेहरेनडोर्फ.

रिलीज किए गए खिलाड़ी : सौरभ तिवारी, प्रदीप सांगवान, शरद लुंबा, तजिंदर सिंह ढिल्लो, मोहसिन खान, एमडी निधेश, जेपी डुमिनी, पैट कमिंस, मुस्ताफिजुर रहमान, अकिला धनंजय.

Advertisement
Advertisement