scorecardresearch
 

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज को IPL में लगी चोट, बढ़ सकती है कप्तान कोहली की परेशानी

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बुमराह की दाईं आंख के ऊपर काले धब्बे का निशान देखा गया. जानकारी के मुताबिक उन्हें प्रैक्टिस के दौरान यह चोट लगी है.

Advertisement
X
विराट कोहली (तस्वीर- ipl.com)
विराट कोहली (तस्वीर- ipl.com)

ऐसा लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में जसप्रीत बुमराह और चोट साथ-साथ चल रहे हैं. सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खुद को चोटिल करने के बाद शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान उनके दाएं आंख के ऊपर एक काले धब्बे का निशान देखा गया.

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बुमराह की दाईं आंख के ऊपर काले धब्बे का निशान देखा गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें प्रैक्टिस के दौरान यह चोट लगी है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक अभ्यास के दौरान बुमराह को गेंद लगी थी. दुर्भाग्यवश, फील्डिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गेंदें थोड़ी नरम होती हैं और यह सिर्फ चोट थी और इसका आंख पर कोई गंभीर प्रभाव नहीं पड़ा.

Advertisement

चोट की यह खबर मुंबई इंडियंस के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी संकट के रूप में देखा जा रहा है. सभी की निगाहें बुमराह के चोट पर टिकी हुई हैं क्योंकि वह न सिर्फ मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज हैं, बल्कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए टीम इंडिया में एक मुख्य हथियार भी हैं. बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप को देखते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि इंग्लैंड में होने वाले इस टूर्नामेंट में जाने से पहले उन्हें किसी तरह की चोट न लगे.

आईपीएल के 12वें सीजन के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह को लगी दर्दनाक चोट के बाद भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहत ने बुमराह की चोट की स्थिति की जांच करने के लिए तुरंत मुंबई इंडियंस टीम के फिजियो नितिन पटेल से संपर्क किया था. बुमराह उस मैच में मुंबई की पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आए थे.

हालांकि, बाद में यह खबर आई कि यह टीम प्रबंधन का मामला था, जिन्हें एहतियाती कदम उठाना था क्योंकि वह आगमाी विश्व कप के लिए भारतीय टीम का अभिन्न अंग हैं. उस समय उनके कंधे में ऐंठन की समस्या थी. वह भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस दोनों का एक अभिन्न अंग हैं और विश्व कप को देखते हुए उन्हें बल्लेबाजी से दूर ही रखना बेहतर समझा गया. हालांकि, बुमराह को एक बार फिर लगी चोट ने भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement
Advertisement