scorecardresearch
 

अपने पहले IPL में धमाका करने के लिए तैयार है ये कैरेबियाई धुरंधर

जोफरा आर्चर ने बिग बैश लीग (BBL) में इतना धमाल मचाया कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

Advertisement
X
जोफरा आर्चर
जोफरा आर्चर

वेस्टइंडीज मूल के जोफरा आर्चर आईपीएल-11 में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आर्चर ने अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, लेकिन बिग बैश लीग (बीबीएल) में उन्होंने इतना धमाल मचाया कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

राजस्थान ने 7.2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर आर्चर को खरीदा है. आर्चर बीबीएल में ससेक्स की ओर से खेलते हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही इंग्लैंड टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे.

IPL से पहले इस अजीज ने छोड़ा धवन का साथ, ट्विटर पर बयां किया दर्द

आर्चर ने भारत रवाना होने से पहले आईपीएल पदार्पण को लेकर वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, 'इससे मेरी जिंदगी बदलने जा रही है. अब मैं अपना घर खरीदने के योग्य हो जाऊंगा और अपने परिवार की जिंदगी बदल सकूंगा.'

Advertisement

23 साल के आर्चर ने कहा, 'संभवत: यह (आईपीएल) दुनिया का सबसे बड़ा टी-20 टूर्नामेंट है. मैं भी एक दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलूंगा, लेकिन उससे पहले यह टूर्नामेंट मेरे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है. जैसा प्रदर्शन मैंने बीबीएल में किया है, वैसा ही प्रदर्शन मैं यहां भी दोहराना चाहता हूं.'

Advertisement
Advertisement