आईपीएल सीजन 11 का आगाज हो चुका है और सभी टीमें शुरुआती दौर में ही काफी अच्छा खेल दिखा रही हैं. आईपीएल भारत में क्रिकेट के त्योहार की तरह है और हर साल फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार होता है.
आईपीएल के दौरान सोशल मीडिया पर भी फैंस काफी एक्टिव रहते हैं. इसी बीच एक फैन ने स्टार स्पोर्ट्स की एंकर मयंती लैंगर को डिनर पर साथ ले चलने का ऑफर दे दिया.
वॉर्नर का सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पसीजा दिल, दिया ये इमोशनल मैसेज
बता दें कि इस बार आईपीएल के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं, लिहाजा इस टूर्नामेंट में मयंती लैंगर भी एंकरिंग कर रही हैं. मयंती लैंगर से एक शख्स ने पूछा कि, 'मैं जब आपको देखता हूं, तो मुझे आईपीएल अच्छा नहीं लगता. आप क्लास और पर्सनैलिटी का जबरदस्त मेल हैं. काश मैं उस लायक होता कि आपको डिनर पर लेकर जा पाता. मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि आप कितनी खूबसूरत हैं'
खेल भावना भूलकर जूनियर खिलाड़ी ने विराट कोहली को आउट करने के बाद दी गाली, जानें क्या है माजरा
मयांती ने भी उस शख्स को जवाब देते हुए कहा कि, 'शुक्रिया! मुझे और मेरे पति को आपके साथ डिनर पर चलने में खुशी होगी.'
When I see you. I dnt mind watching IPL. You are a perfect blend of class & personality. I wish I was influential enough to take you dinner. I dont have words to say how beautiful you are. ❤️❤️❤️❤️
— Fahad (@fahadkhan616) April 8, 2018
Thank you! My husband and I would love to join you 😊 https://t.co/EI9jDGj6Rp
— Mayanti Langer Binny (@MayantiLanger_B) April 9, 2018
गौरतलब है कि आईपीएल सीजन 11 का धमाकेदार आगाज हो गया है और पहले ही मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की है.
इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को शिकस्त दी है.