scorecardresearch
 

IPL11: धोनी की चेन्नई दो बार 200 पार, लेकिन छक्के लगाने में सबसे 'कंजूस'

आसमानी शॉट्स के जरिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 2 बार 200 के आंकडे़ को छुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम भी दो बार अपना स्कोर 200 के पार ले जा चुकी है.

Advertisement
X
वॉटसन-धोनी
वॉटसन-धोनी

आईपीएल के 11वें सीजन में गेंद और बल्ले को बीच रोमांचक जंग जारी है. इस सत्र में अब तक 17 मैच खेले जा चुके हैं. टीमों ने जोरदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अब तक 6 बार 200 या इससे अधिक के स्कोर खड़े किए हैं.

आसमानी शॉट्स के जरिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 2 बार 200 के आंकडे़ को छुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम भी दो बार अपना स्कोर 200 के पार ले जा चुकी है, लेकिन छक्के लगाने में धोनी की सीएसके कंजूस साबित हुई है.

शुक्रवार को अपने नए होमग्राउंड पुणे में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 204/5 रन बनाए, लेकिन उसकी इस पारी में शतकवीर शेन वॉटसन के अलावा किसी ओर बल्लेबाज के खाते में छक्के नहीं आए, जबकि 25 चौके लगे.  वॉटसन ने 106 रनों की पारी में 6 छक्के और 9 चौके लगाए.

Advertisement

IPL11: इस RCB के तेज गेंदबाज ने अब तक लुटाए सबसे ज्यादा छक्के, शमी भी पीछे नहीं

तो क्या चेन्नई ने रणनीति में किया बदलाव..?

हालांकि चेन्नई ने जब इस आईपीएल में पहली बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया था, तो उस पारी में छक्कों की भरमार थी. दरअसल उसने केकेआर के खिलाफ 205/5 रन बनाए थे, तो उस पारी में 14 छक्के लगे थे. माना जा रहा है कि इसके बाद कप्तान धोनी ने सुरक्षात्मक रुख अपनाया है और मैदानी शॉट पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं.

आईपीएल 2018: 200 या इससे ज्यादा के स्कोर में किस टीम ने कितने छक्के लगाए

1. राजस्थान रॉयल्स: 217/4 विरुद्ध आरसीबी- 14 छक्के

2. मुंबई इंडियंस: 213/6 विरुद्ध आरसीबी- 13 छक्के

3. चेन्नई सुपर किंग्स: 205/5 विरुद्ध केकेआर- 14 छक्के

4. चेन्नई सुपर किंग्स: 204/5 विरुद्ध राजस्थान- 6 छक्के

5. केकेआर: 202/6 विरुद्ध चेन्नई- 17 छक्के

6. केकेआर: 200/9 दिल्ली- 15 छक्के

Advertisement
Advertisement