कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी ऐसी ही राय है. जिस दिन ने उन्होंने भारतीय टीम में कदम रखा है, भारतीय तेज गेंदबाजी में नई जान फूंक दी. और अब आईपीएल में धूम मचाई हुई है.
शनिवार को गुजरात लायंस के साथ खेले गए मैच में बुमराह ने अपना भविष्य दिखा दिया. उन्होंने दिखा दिया कि डेथ ओवर्स में उन्हें महारत हासिल है. तभी तो जब मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर का नंबर आया तो मुंबई इंडियंस के कप्तान और कोच की नजर भी बुमराह पर ही जाकर टिकी.
राजकोट के मैदान में आईपीएल के इस सीजन का पहला सुपर ओवर हुआ. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए. इसके बाद मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी का नंबर आया तो विचार विमर्श हुआ. गुजरात ने ब्रैंडन मैक्कलम और एरोन फिंच को बल्लेबाजी के लिए उतारा. ऐसे में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के बाकी सीनियर मेंबर्स के लिए इस बात की चुनौती थी कि बॉल किसे थमाई जाये. हालांकि इस फैसले में रोहित शर्मा ने बहुत वक्त नहीं लिया और जसप्रीत बुमराह पर अपना भरोसा जताया.
देखते रहे मलिंगा
जिस वक्त सुपर ओवर में गेंदबाजी कराने के लिए रोहित
शर्मा माथापच्ची कर रहे थे, उस वक्त लसिथ मलिंगा
बहुत ही शांति के साथ ये नजारा देख रहे थे. मलिंगा के
लिए शायद देखना काफी मुश्किल भी रहा होगा, क्योंकि
मलिंगा दुनिया के वो सबसे बेहतरीन गेंदबाज माने जाते
हैं, जिन्हें डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने में महारत हासिल
है. आखिरी ओवर्स में भी रन न देना और अपनी यॉर्कर से
बल्लेबाजों को छकाना मलिंगा की खासियत रही है. लेकिन
शनिवार को जब टीम के लिए चुनौती का वक्त आया तो
टीम ने उनकी बजाय उनके गुर सिखाए जसप्रीत बुमराह
पर भरोसा जताया.
मलिंगा से सीखे हैं बुमराह
वनडे हो या टी-20 मैच, बुमराह अपनी धारदार और सटीक
यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. साथ ही वो स्लोवर यॉर्कर से
बल्लेबाजों को छकाने में भी माहिर हैं. लेकिन आपको बता
दें कि बुमराह ने ये कला लसिथ मलिंगा से ही सीखी है.
बुमराह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लसिथ मलिंगा ने
उन्हें यॉर्कर करना सिखाया. बुमराह ने कहा था कि
मुश्किल परिस्थितियों में यॉर्कर का इस्तेमाल कैसे करें, ये
मलिंगा ने उन्हें बहुत अच्छे से सिखाया. खासकर स्लोवर
यॉर्कर डालने में उन्होंने काफी मदद की.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह 2013 से मुंबई इंडियंस के
साथ खेल रहे हैं.
मलिंगा ने कहा-शाबाश
सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी करने के लिए जसप्रीत
बुमराह को पूरी टीम ने बधाई दी. डग आउट में बैठे
लसिथ मलिंगा भी उठकर मैदान में गए और बुमराह को
शानदार ओवर के लिए उनकी पीठ थपथपाई.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने एक फ्री हिट देने के बावजूद पूरे ओवर में महज मैक्कलम और फिंच को महज 6 रन ही बनाने दिए. जिसकी बदौलत रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 5 रन से मैच जीत लिया.