scorecardresearch
 

IPL मैच के लिए ज्यादा पानी की जरूरत पर कोर्ट ने पूछा सवाल

कावेरी जल विवाद के कारण हिंसा के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों को चेन्नई से पुणे स्थानांतरित कर दिया गया है, जो शहर के एमसीए स्टेडियम में होंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

बंबई उच्च न्यायालय ने आज महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) से पूछा कि चेन्नई से पुणे स्थानांतरित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 11 के मैचों के लिए मैदान और पिच के रख-रखाव के लिए क्या वह पुणे नागरिक निकाय से अतिरिक्त पानी की आपूर्ति की मांग करेंगे.

कावेरी जल विवाद के कारण हिंसा के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों को चेन्नई से पुणे स्थानांतरित कर दिया गया है, जो शहर के एमसीए स्टेडियम में होंगे. न्यायाधीश एएस ओखा और रियाज छागले की खण्ड पीठ ने 2016 में एनजीओ लोकसत्ता आंदोलन से जुड़ी जनहित याचिका की सुनवाई कर रही थी.

पीटीआई के मुताबिक इस याचिका में महाराष्ट्र में आईपीएल मैच आयोजित करने का विरोध किया गया है. याचिका में कहा गया कि राज्य सूखे की चपेट में है और ऐसे में मैदान के प्रबंधन के लिए पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement

भारत के पास पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका: चैपल

बता दें कि तमिलनाडु राज्य प्रशासन ने बुधवार को कावेरी विवाद के मद्देनजर आईपीएल मैचों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी, जिसके बाद बीसीसीआई को मैच स्थान बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा.

कोलकाता के खिलाफ मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने रविंद्र जडेजा की तरफ जूता भी फेंका था. इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए थे. अंत में चेन्नई पुलिस के हाथ खड़ा करने पर बीसीसीआई को आयोजन स्थल बदलना पड़ा.

Advertisement
Advertisement