scorecardresearch
 

India's T20 WC squad to be unveiled soon: हार्द‍िक पंड्या IN या OUT... कौन होगा विकेटकीपर? टीम इंड‍िया का सेलेक्शन आज, इन खिलाड़‍ियों का खेलना तय

India T20 World Cup 2024 squad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ल‍िए आज (30 अप्रैल) BCCI टीम इंड‍िया के सेलेक्शन को लेकर बैठक करेगी. इस बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा हार्द‍िक पंड्या के खेलने को लेकर होगी. वहीं दूसरा सबसे बड़ा मंथन विकेटकीपर के सेलेक्शन पर होगा. आख‍िर कौन से ख‍िलाड़ी वर्ल्ड कप खेलने के दावेदार हैं.

Advertisement
X
Hardik Pandya-Sanju Samson (BCCI)
Hardik Pandya-Sanju Samson (BCCI)

India's T20 Squad World Cup 2024: भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में कौन से ख‍िलाड़ी खेलेंगे? इसे लेकर आज (30) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की बैठक होगी. अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का चयन होना है.

वर्ल्ड कप के लिए बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा विकेटकीपर-बल्लेबाज स्लॉट पर रहेगी, इसके ल‍िए सबसे बड़े दावेदार ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन हैं. वहीं दूसरा बड़ा सवाल यह भी होगा कि क्या हार्द‍िक पंड्या इस वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बना पाएंगे या नहीं. ऋषभ पंत वर्ल्ड कप के लिए अग्रणी विकेटकीपर माने जा रहे हैं. 

TOI की रिपोर्ट में बताया गया है कि अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी मंगलवार (30 अप्रैल) को अहमदाबाद में BCCI सचिव जय शाह से मुलाकात करेगी. इस बैठक में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा. हालांकि टीम की घोषणा एक द‍िन लेट हो सकती है. जय शाह टीम सेलेक्शन के कन्वेनर भी हैं. चूंकि वो राजनैतिक कार्यक्रमों में व्यस्त थे, ऐसे में अब BCCI की बैठक अहमदाबाद में रखी गई है. 

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप के लिए होने वाली बैठक में मुख्य चर्चा विकेटकीपर और टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को लेकर होगी. केएल राहुल, जिन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट में अब तक 144 के स्ट्राइक रेट और 378 रन बनाए हैं, वहीं संजू सैमसन ने 161 के स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाए हैं, ये दोनों ही दूसरे विकेटकीपर के लिए दावेदारी ठोंक रहे हैं. 

IPL
युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और केएल राहुल दावेदार हैं. 

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में सैमसन ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत राजस्थान का प्रदर्शन भी इस बार आईपीएल में शानदार रहा है. वह इस आईपीएल में नंबर 3 पर खेले हैं, हालांकि नंबर 3 पर उनका खेलना मुश्क‍िल माना जा रहा है. क्योंकि यह नंबर विराट कोहली के लिए फ‍िक्स है. 

वहीं एक पक्ष यह भी है कि सैमसन के पास 25 टी20ई का अनुभव है, लेकिन उनका एवरेज केवल 20 और स्ट्राइक रेट लगभग 135 है. ऐसे में केवल एक अच्छे आईपीएल सीजन के आधार पर उनको मौका मिलता है या नहीं, यह देखना होगा. हालांकि कोच द्रव‍िड़ ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान यह बयान दिया था कि आईपीएल का प्रदर्शन वर्ल्ड कप के ल‍िहाज से बेहद अहम होगा, ऐसे में संजू सैमसन बड़े दावेदार हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि केएल राहुल को कोचिंग स्टाफ के सीन‍ियर मेंबर हर हाल में उनको टीम में शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा, लेकिन कई लोगों का मानना है कि टी20 क्रिकेट के खांचे में केएल राहुल फ‍िट नहीं बैठते हैं. 

Rohit
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ और कप्तान रोहित शर्मा (BCCI/ FILE)

एक और विकेटकीपर के व‍िकल्प जितेश शर्मा बेहद खराब फॉर्म में हैं, जबकि ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग का मौका नहीं मिला है. लखनऊ में आखिरी मैच के दौरान उन्हें लंबी बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने अर्धशतक बनाया.

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा, एक उपयोगी ऑफ स्पिनर भी हैं, पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के साथ एक विकल्प बने हुए हैं, जिनकी डेथ ओवरों में वैरिएशन ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के शीर्ष पर पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है. भारत टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. 

किन ख‍िलाड़‍ियों का खेलना तय 

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यों की बात करें तो रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव का खेलना तय माना जा रहा है. ऋषभ पंत भी विकेटकीपर के रूप में बड़े दावेदार हैं. श‍िवम दुबे, हार्द‍िक पंड्या और रवींद्र जडेजा भी चुने जा सकते हैं. हालांकि जडेजा और पंड्या को अक्षर पटेल से कंपटीशन मिल रहा है. कुलदीप यादव चुने जाएंगे, ऐसा माना जा रहा है. वहीं चहल भी एक विकल्प बनकर उभरे हैं. पेस अटैक जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप, मोहम्मद सिराज के हाथ में हो सकता है. 

भारत की संभावित टी20 वर्ल्ड कप टीम
टॉप ऑर्डर: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव
म‍िड‍िल ऑर्डर और लोअर म‍िड‍िल ऑर्डर: संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह
स्पिनर: कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, आवेश खान/मोहम्मद सिराज
अन्य दावेदार: केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, संदीप शर्मा
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement