टीम इंडिया व्यस्त कार्यक्रम और कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के कारण इस साल न्यूजीलैंड का दौरा नहीं करेगी. भारत को अगर न्यूजीलैंड में विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है तो उसे 14 दिन के पृथकवास से गुजरना होगा.
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि भारत के खिलाफ मैच ऑस्ट्रेलिया में अगले साल टी20 विश्व कप के बाद खेले जाएंगे. न्यूजीलैंड को इस साल नवंबर में दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा करना है.
न्यूजीलैंड गर्मियों में बांग्लादेश, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा, जबकि मार्च-अप्रैल में देश में महिला विश्व कप का आयोजन होगा. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा हैं.
एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा, ‘हमें ध्यान रखना होगा कि खिलाड़ी लंबी सर्दियों के बाद वापस लौटेंगे और हमें उन्हें घर में भी समय बिताने का मौका देना होगा.’
क्रिसमस से ठीक पहले भारत से लौटने पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को 14 दिन के पृथकवास से गुजरना होगा. इसके कारण न्यूजीलैंड 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी नहीं कर पाएगा और बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला 28 दिसंबर या उसके बाद से खेला जा सकता है.