मार्च के आखिरी हफ्ते में प्रस्तावित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आखिरी सीजन से पहले होस्ट वेन्यू को लेकर एक नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से सभी टीमों को होस्ट वेन्यू की जानकारी दे दी गई थी. IPL के 15वें सीजन में 70 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें 15 मुकाबले पुणे और 55 मुकाबले मुंबई में होने हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को लेकर टीमों ने आपत्ति जताई है.
वानखेड़े स्टेडियम को लेकर टीमों ने जताई आपत्ति
दरअसल, वानखेड़े स्टेडियम IPL टीम मुंबई इंडियंस का घरेलू मैदान भी है, जिसको लेकर टीमों ने आपत्ति जाहिर की है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर और टीमों की यात्रा को कम से कम करने के लिए इस बार लीग महाराष्ट्र में खेले जाने की उम्मीद है. बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस बात की जानकारी दे चुके हैं. बोर्ड ने वानखेड़े स्टेडियम के साथ डीवाई पाटिल स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे स्थिति महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुकाबले कराने का फैसला किया है.
टीमों की आपत्ति के बाद बोर्ड कुछ फैसला कर सकता है. टीमों को मुंबई इंडियंस के होम एडवांटेज को लेकर आपत्ति जाहिर की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीमों को मुंबई इंडियंस के मुकाबले डीवाई पाटिल स्टेडियम या कहीं और खेलने पर कोई आपत्ति नहीं है. बोर्ड ने भी सभी टीमों को आश्वस्त किया है कि किसी भी टीम को होम एडवांटेज का फैसला नहीं दिया जाएगा. मुंबई और पुणे में सभी 10 टीमों के लिए प्रैक्टिस मैदान देना भी एक चुनौती होगी. इसके लिए बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
कोरोना के घटते हुए मरीजों की संख्या के बाद BCCI मैदान पर कुछ फैंस को मुकाबले देखने की अनुमति दे सकता है. 12 और 13 फरवरी को सभी टीमों ने अपनी मेगा ऑक्शन के जरिए खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. लीग की शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते में हो सकती है. बोर्ड जल्द ही लीग का शेड्यूल सबके सामने साझा करेगा.