scorecardresearch
 

Brendan Taylor Revelation: ब्रेंडन टेलर के फिक्सिंग विवाद पर इस भारतीय क्रिकेटर का आया कमेंट

पूर्व जिम्बाब्वे कप्तान के इस खुलासे के बाद भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपना रिएक्शन दिया है. ट्विटर पर अश्विन के पोकर टेबल का उदाहरण देते हुए कहा कि जब आपको कोई आगे खेलने और छोड़ने के विकल्प दे तो वहां से हाथ जोड़कर उठकर चल देना ही मुनासिब होता है.

Advertisement
X
Brendan Taylor (Getty)
Brendan Taylor (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रेंडन टेलर के खुलासे पर बोले रविचंद्रन अश्विन
  • ... सोमवार को टेलर ने किए गंभीर खुलासे

सोमवार को जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने क्रिकेट की दुनिया को एक बार फिर से चौंका दिया. क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग का जिन्न समय-समय पर सामने आता रहता है. एक बार फिर क्रिकेट जगत में फिक्सिंग को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. इससे पहले भी कई बार क्रिकेट यह दोष झेल चुका है.

ब्रेंडन टेलर ने सोमवार को एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कई गंभीर खुलासे किए हैं. ब्रेंडन टेलर के मुताबिक, उन्हें 2019 में स्पॉट फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया गया था और ऐसा किसी भारतीय बिजनेसमैन ने किया था. 

पूर्व जिम्बाब्वे कप्तान के इस खुलासे के बाद भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपना रिएक्शन दिया है. ट्विटर पर अश्विन ने पोकर टेबल का उदाहरण देते हुए कहा कि जब आपको कोई आगे खेलने और छोड़ने के विकल्प दे तो वहां से हाथ जोड़कर उठकर चल देना ही मुनासिब होता है.

उन्होंने ब्रेंडन टेलर के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'इस पर जागरूकता फैलाने की जरूरत है, अधिकांश बार हमें पोकर टेबल पर आगे बिड करने और उठकर जाने का मौका मिलता है ऐसे में टेबल को छोड़ कर जाना ही मुनासिब होता है.' 

Advertisement

सोमवार को ब्रैंडन टेलर ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कई गंभीर खुलासे किए हैं. ब्रेंडन टेलर के मुताबिक, उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया गया था और ऐसा किसी भारतीय बिजनेसमैन ने किया था.

इसके अलावा ब्रेंडन टेलर को कोकेन भी दी गई थी, जिसके बाद वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया. उनके इस खुलासे के बाद ICC ने ब्रैंडन टेलर पर बैन लगा दिया है. जल्द ही ICC इस मामले में कुछ खुलासे भी कर सकती है. 

जिम्बाव्वे के लिए ब्रेंडन टेलर की गिनती शानदार खिलाड़ी के तौर पर होती है. जिम्बाब्वे के लिए 284 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके ब्रेंडन टेलर ने जिम्बाब्वे के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. इस ट्वीट के बाद टेलर रिहैबिलिटेशन के लिए जा रहे हैं, जिससे वह ड्रग्स की बुरी लत को अलविदा कह सकें. ब्रेंडन टेलर ने साथ ही बताया था कि वह पिछले 2 साल से इस भार को उठाकर चल रहे थे, जिससे उनकी मेंटल हेल्थ पर भी काफी असर पड़ रहा था. 

 

Advertisement
Advertisement