scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने वाली चैम्पियन टीम की आज स्वदेश वापसी, चेन्नई में उतरेंगे भारतीय धुरंधर

ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में पटखनी देकर लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने वाली चैम्पियन टीम आज स्वदेश लौटेगी. भारतीय क्रिकेट टीम सुबह 8.20 बजे चेन्नई पहुंचेगी.

Advertisement
X
भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से दी थी मात (फोटोः पीटीआई)
भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से दी थी मात (फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुबह 8.20 बजे चेन्नई पहुंचेगी टीम इंडिया
  • दुबई के रास्ते स्वदेश आ रही है भारतीय टीम
  • दो महीने से भी लंबे दौरे के बाद लौट रही है टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में पटखनी देकर लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने वाली चैम्पियन टीम आज स्वदेश लौटेगी. भारतीय क्रिकेट टीम दुबई के रास्ते स्वदेश आ रही है.

जानकारी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम सुबह 8.20 बजे चेन्नई पहुंचेगी. भारतीय टीम दुबई के रास्ते स्वदेश आ रही है. गौरतलब है कि भारतीय टीम दो महीने से भी अधिक लंबे दौरे पर 12 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी. भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को पहले एकदिवसीय मैच के साथ हुई थी.

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारनटीन में रहना पड़ा था. हालांकि, क्वारनटीन के दौरान भी खिलाड़ियों को अभ्यास की अनुमति मिली थी. एकदिवसीय और टी-20 सीरीज के बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज हुई. ऑस्ट्रेलिया और भारत के दो पूर्व महान खिलाड़ियों एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर के नाम पर हुई इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में महज 36 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ ही कई अन्य देशों के पूर्व क्रिकेटर भी भारत के क्लीन स्वीप की भविष्यवाणी करने लगे थे. भारतीय टीम ने जबरदस्त पलटवार करते हुए न सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में वापसी की, बल्कि प्रमुख खिलाड़ियों की चोट से जूझते हुए नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में सिडनी टेस्ट ड्रा कराया. अंतिम मुकाबला जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली. 

(राहुल रावत का इनपुट)

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement