मार्च में महिला विश्व कप से ठीक पहले बेहतर तैयारियों के मद्देनजर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मुकाबले की सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम को इस दौर में खेले गए एकमात्र टी-20 के बाद पहले वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा है. कीवी टीम ने भारत को 62 रनों से हराकर 5 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस दौरे के सभी मुकाबले न्यूजीलैंड के सबसे खूबसूरत मैदानों में गिने जाने वाले क्वींसटाउन में खेले जा रहे हैं.
पहले वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाज कप्तान के इस फैसले पर खरे नहीं उतर पाए. कीवी टीम की ओर से सूजी बेट्स ने शतकीय पारी खेली. उनके साथ एमी कर (33) और एमी सैटर्थवैट (63) ने भी अहम योगदान दिया. सूजी बेट्स ने 11 गेंदों में 10 चौके जड़कर 106 रनों की पारी खेली. इन तीनों खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 275 रन बनाए.
कीवी टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट 71 रनों के भीतर गंवा दिए. भारत के लिए झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. भारतीय टीम लक्ष्य से 62 रनों से दूर रह गई.
तेज गेंदबाज जेस कर ने 35 रन देकर 4 विकेट झटके और भारतीय टीम को उबरने का मौका नहीं दिया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान मिताली राज (59) ने बनाए. मिताली ने यस्तिका भाटिया (41) के साथ पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम साबित रही. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की. दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला मंगलवार 15 फरवरी को खेला जाएगा.