scorecardresearch
 

बारिश की भेंट चढ़ा भारत-वेस्टइंडीज का पहला वनडे, धवन-रहाणे ने जड़े अर्धशतक

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा. पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 199 रन बना लिए थे. लेकिन फिर बारिश ने ऐसी दस्तक दी की मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया.

मैच में दो बार बारिश हुई. पहले 38 ओवर के खेल के बाद मैच रोका गया. करीब एक घंटे बाद दोबारा मैच शुरू हुआ. लेकिन अभी 8 बॉल ही फेंकी गई थी कि जोरदार बारिश शुरू हो गई. और इसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा. भारत की ओर से शिखर धवन ने 87 तो वहीं अजिंक्य रहाणे ने 62 रनों की शानदार पारी खेली.

स्कोरबोर्ड LIVE

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 132 रनों की पार्टनरशिप की. रहाणे के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा. अल्जारी जोसेफ की धीमी गेंद को रहाणे समझ नहीं पाए और 24.6 ओवर में जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 78 गेंदें खेलीं और आठ चौके लगाए.

Advertisement

लेग स्पिनर देवेंद्र बिशु ने 31.5 ओवर में धवन की पारी का अंत किया. धवन 168 के स्कोर पर शतक से चूक गए और 87 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 92 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के लगाए. युवराज सिंह के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा. वे केवल 4 रन के निजी स्कोर पर 36.3 ओवर में होल्डर की बॉल पर लुईस को कैच दे बैठे.

39.2 ओवर में बारिश की वजह से खेल रोके जाने के वक्त विराट कोहली (32) और एमएस धोनी (9) क्रीज पर नॉटआउट थे. इस मैच में भारत की ओर से कुलदीप यादव ने अपना वनडे डेब्यू किया.

Advertisement
Advertisement