IND Vs WI, 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज कोलकाता में खेली जा रही है. वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम आत्मविश्वास से लबरेज है. पहले टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
भारतीय टीम के लिए रवि बिश्नोई को डेब्यू करने का मौका मिला है. लेकिन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए हैं. अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 80 रन बनाए थे. ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना हैरत भरा रहा.
श्रेयस अय्यर की जगह भारत ने वेंकटेश अय्यर के साथ जाना पसंद किया है, जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं. खास बात यह है कि श्रेयस अय्यर को आज ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में श्रेयस अय्यर का यह जश्न थोड़ा फीका पड़ गया है.
श्रेयस के लिए केकेआर ने खोली थी तिजोरी
श्रेयस को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. दिल्ली, बेंगलुरु, गुजरात, लखनऊ जैसी टीमें भी श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए रेस में शामिल थीं. गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर को मेगा नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रिलीज कर दिया था.
अय्यर के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची थी. इस दौरान अय्यर आईपीएल 2020 में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे. उन्होंने 17 मैचों में 34.60 की औसत से 519 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में बल्ले के साथ भी बेहतर खेल दिखाया है.
भारत (प्लेइंग XI): ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉट्रेल.