भारत ने वेस्टइंडीज को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 107 रनों से मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता था, जिसके बाद दूसरे वनडे में भारत ने वापसी की है. अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा.
विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 387 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 388 रनों का टारगेट दिया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 43.3 ओवर में 280 रनों पर ऑलआउट हो गई.
इस मैच में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 159 और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल ने 102 रनों की पारी खेली. इन दोनों के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बनाए. अय्यर ने 32 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौकों के साथ 53 रनों की पारी खेली. पंत ने 16 गेंदों में 39 रन बनाए. गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने वनडे इंटरनेशनल में अपनी दूसरी हैट्रिक ली है. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में कोलकाता के मैदान पर हैट्रिक ली थी.
मेहमान टीम के लिए शाई होप ने 78 और निकोलस पूरन ने 75 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई और विंडीज बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए और यह हैट्रिक थी. मोहम्मद शमी ने भी तीन सफलताएं अर्जित कीं. रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए.
इस जीत में मोहम्मद शमी की भी अहम भूमिका रही जिन्होंने शाई होप (78) और निकोलस पूरन (75) के बीच हो रही साझेदारी को समय रहते तोड़ दिया और यहीं से मैच भारत के पक्ष में पूरी तरह से लगने लगा.
होप और पूरन ने चौथे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की. यह दोनों बल्लेबाज बड़े शॉट लगाकर भारत को थोड़ी चिंता में डाल रहे थे. कप्तान विराट कोहली ने शमी को गेंद थमाई और शमी ने पूरन को सीमा रेखा के पास कुलदीप के हाथों कैच आउट कर दिया.
पूरन ने 47 गेंदों की आक्रामक पारी में छह चौके और इतने ही छक्के मारे. इसकी अगली गेंद पर शमी ने विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड को आउट कर विंडीज को पांचवां झटका दे मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया. यह दोनों विकेट 192 के कुल स्कोर पर गिरे.
बची कसर कुलदीव ने 33वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर हैट्रिक से पूरी कर दी. कुलदीप ने पहले होप को कोहली के हाथों कैच कराया. अगली गेंद पर जेसन होल्डर बिना खाता खोले पंत द्वारा स्टम्पिंग कर दिए गए.
ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप ने अल्जारी जोसेफ को दूसरी स्लिप पर खड़े केदार जाधव के हाथों कैच करा हैट्रिक पूरी. इस हैट्रिक के बाद विंडीज का स्कोर 33 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 210 रन हो गया था. वनडे में भारत के लिए अभी तक चेतन शर्मा, कपिल देव, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी हैट्रिक ले सके हैं.
रवींद्र जडेजा ने खैरी पिएरे (21) और शमी ने कीम पॉल (46) को आउट कर भारत को जीत दिलाई. विंडीज को शुरुआत भी अच्छी मिली थी. होप के साथ लुइस (30) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. लुइस को शार्दुल ठाकुर ने आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.
पहले मैच में तूफानी शतक मारने वाले शिमरोन हेटमायर चार रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. रोस्टन चेज (4) को बोल्ड कर जडेजा ने विंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 86 रन कर दिया. यहां से होप और पूरन ने टीम को मैच में बनाए रखा लेकिन शमी द्वारा साझेदारी तोड़ने के बाद मैच विंडीज की गिरफ्त से बाहर चला गया.
भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 388 का लक्ष्य
भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 388 रनों की विशाल चुनौती रखी. विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और भारत ने 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 387 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 159 और उनके सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल ने 102 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े.
रोहित ने 138 गेंदों का सामना कर 17 चौके और पांच छक्के लगाए. राहुल ने 104 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए. इन दोनों के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बनाए. अय्यर ने 32 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौकों के साथ 53 रनों की पारी खेली. पंत ने 16 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल रहे. विंडीज की ओर से शेल्डन कॉटरेल ने 2 और अल्जारी जोसेफ, कीरोन पोलार्ड, कीमो पॉल ने 1-1 विकेट लिया.
Innings Break!
An absolute run fest here in Visakhapatnam as #TeamIndia post a mammoth total of 387/5 on the board, courtesy batting fireworks by Rohit (159), Rahul (102), Shreyas (53), Rishabh (39).#INDvWI pic.twitter.com/rDgLwizYH4
— BCCI (@BCCI) December 18, 2019
भारत की शुरुआत शानदार रही. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बीच 227 रनों की साझेदारी हुई थी. लोकेश राहुल 102 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चेज के हाथों कैच आउट हुए. विराट कोहली दो साल बाद शून्य पर आउट हुए. कीरोन पोलार्ड की गेंद पर रोस्टन चेज ने उनका कैच लिया. रोहित शर्मा 159 रन बनाकर आउट हुए. शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर शाई होप ने उनका कैच लिया. ऋषभ पंत 39 और श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर आउट हुए.
रोहित शर्मा का 28वां वनडे शतक
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 28वां शतक जड़ दिया. रोहित ने अपना शतक 107 गेंदों में पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 11 चौके लगाए. रोहित इस साल 1300+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
विशाखापत्तनम में शतक जड़ते ही रोहित शर्मा ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित शर्मा के अब वनडे में 28 शतक हो गए हैं.
सनथ जयसूर्या ने भी अपने वनडे करियर में 28 शतक लगाए थे. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में सनथ जयसूर्या के साथ अब संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं. रोहित शर्मा 138 गेंदों में 159 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
150 and counting.....
HITMAN on 🔥🔥🔥#INDvWI pic.twitter.com/BfJfcb6lM0
— BCCI (@BCCI) December 18, 2019
वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक
1. सचिन तेंदुलकर- 49
2. विराट कोहली- 43
3. रिकी पोंटिंग- 30
4. रोहित शर्मा/सनथ जयसूर्या- 28
5. हाशिम अमला- 27
💯
Hitman gets to this 28th ODI Century. His 7th ODI ton of 2019. Top Man 🙌🙌#INDvWI pic.twitter.com/vxJkExGywF
— BCCI (@BCCI) December 18, 2019
केएल राहुल का तीसरा वनडे शतक
केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है. राहुल ने अपना शतक 102 गेंदों में पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 8 चौके लगाए.
Here it is 💯
A fantastic innings as @klrahul11 brings up his 3rd ODI ton 👏👏#INDvWI pic.twitter.com/z4TiKocgeC
— BCCI (@BCCI) December 18, 2019
चेन्नई की तरह ही पोलार्ड को लगा कि उनके गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों पर नकेल कस लेंगे, रोहित शर्मा (159) और लोकेश राहुल (102) इस मैच में दूसरे ही मूड में थे. रोहित और राहुल ने ताबड़तोड़ तरीके से बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के गेंदबाजों को जमकर धोया और शतक जमाए. इन दोनों ने भारत के लिए वनडे में पहले विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी की. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े.
भारत के लिए वनडे में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है. इन दोनों ने 24 अक्टूबर 2001 में केन्या के खिलाफ पहले विकेट के लिए 258 रन जोड़े थे. दूसरे नंबर पर भी यही जोड़ी, जबकि तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन हैं. विंडीज को पहला विकेट हासिल करने के लिए पूरे 37 ओवरों तक इंतजार करना पड़ा. राहुल इस ओवर की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने. उनका कैच रोस्टन चेज ने लपका. उन्होंने अपनी 104 गेंदों की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए.
राहुल के जाने के बाद रोहित ने अपने 150 रन पूरे किए. इस बार फिर लग रहा था कि रोहित 200 का आंकड़ा छू लेंगे. हालांकि शेल्डन कॉटरेल ने शाई होप के हाथों कैच करा रोहित की पारी का अंत कर दिया. रोहित ने 138 गेंदों की अपनी पारी में 17 चौके और पांच छक्के मारे. कप्तान कोहली इस मैच में खाता नहीं खोल सके.
जब भारत के तीन अनुभवी बल्लेबाज पवेलियन बैठ चुके थे तो दो युवा खिलाड़ियों ने उनके द्वारा तैयार किए गए मंच का जमकर फायदा उठाया. रोहित-राहुल के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बनाने चालू रखे. अय्यर ने अपना लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 32 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. अय्यर ने जितने चौके और छक्के लगाए उतने ही पंत ने लगाए और सिर्फ 16 गेंदों में 39 रन बना डाले.
पहले पंत आउट हुए और फिर अय्यर. इन दोनों के जाने के बाद रनगति में थोड़ी गिरावट आई. केदार जाधव 10 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने आखिरी ओवर में तीन चौकों की मदद से भारत को 380 के पार पहुंचाया. विंडीज के लिए कॉटरेल ने दो विकेट लिए. कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और पोलार्ड के हिस्से एक-एक विकेट आया.
वेस्टइंडीज ने भारत को दी पहले बैटिंग
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. मेहमान टीम ने सुनील एम्ब्रिश की जगह इविन लुइस को और हेडन वॉल्श की जगह खैरी पिएरे को अंतिम एकादश में मौका दिया है. भारत ने एक बदलाव करते हुए शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया है.
West Indies have won the toss and elect to bowl first in the 2nd ODI against #TeamIndia.#INDvWI pic.twitter.com/FoCg4VGxTe
— BCCI (@BCCI) December 18, 2019
प्लेइंग इलेवन:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.
वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), इविन लुइस, शिमरोन हेटमेयर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, खैरी पिएरे.