scorecardresearch
 

Wriddhiman Saha, Journalist: पत्रकार मुद्दे पर सहवाग का अपना फंडा! साहा से बोले- गहरी सांस लें और ...

भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है, उनकी जगह एक युवा विकेटकीपर श्रीकर भरत को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका दिया गया है.

Advertisement
X
Virender Sehwag (Getty)
Virender Sehwag (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऋद्धिमान साहा को वीरेंद्र सहवाग की सलाह
  • ... पर साहा ने नाम लेने से किया मना

इंटरव्यू नहीं देने पर एक पत्रकार द्वारा धमकी देने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. कई पूर्व क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा के समर्थन में उतरे हैं. सभी ने बोर्ड से पत्रकार के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग की है. BCCI ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए साहा से पत्रकार का नाम पूछने की तैयारी में है. खुद साहा पत्रकार का नाम नहीं बताना चाहते हैं. इस मामले में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऋद्धिमान साहा को एक सलाह दी है. 

विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने कहा था कि वह किसी की भी करियर नहीं खराब करना चाहते हैं, इसलिए वह पत्रकार का नाम नहीं बताएंगे. साहा के इस ट्वीट पर सहवाग ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'प्रिय ऋद्धि, दूसरों को नुकसान पहुंचाना आपका स्वभाव नहीं है और आप एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन भविष्य में किसी और को ऐसा नुकसान होने से रोकने के लिए, आपके लिए उसका नाम लेना ज़रूरी है. गहरी सांस ले, और नाम बोल डाल.'

इससे पहले साहा ने ट्वीट कर अपने समर्थन में उतरे लोगों का शुक्रिया अदा किया था और लिखा था, 'मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है कि मैं किसी का करियर खत्म करने की हद तक किसी को नुकसान पहुंचाऊं, इसलिए मानवता के आधार पर उनके परिवार को देखते हुए मैं फिलहाल नाम उजागर नहीं कर रहा हूं. लेकिन अगर ऐसी कुछ दोबारा होता है तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.' साहा के समर्थन में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री से लेकर इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ICA) ने भी बोर्ड से पत्रकार के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की थी.

Advertisement

विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. साहा की जगह टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत के साथ एक और युवा विकेटकीपर श्रीकर भरत को मौका दिया गया है. 37 वर्षीय साहा के लिए टीम इंडिया के दरवाजे लगभग बंद माने जा रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement