Team India (@BCCI) टीम इंडिया ने दूसरी पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. ऋषभ पंत ने भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया, तो वहीं श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया.
भारत ने श्रीलंका को 238 रनोंं से मात दे दी है. श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार 107 रन बनाए. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा चार और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए.
That's that from the Chinnaswamy Stadium.#TeamIndia win the 2nd Test by 238 runs and win the series 2-0.@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/k6PkVWcH09
— BCCI (@BCCI) March 14, 2022
श्रीलंका का नौंवा विकेट गिर गया है. सुरंगा लकमल को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड आउट कर दिया. भारत अब जीत से एक विकेट दूर है. श्रीलंका का स्कोर- 208/9
अश्विन को तीसरी सफलता मिल गई है. उन्होंने लसिथ एम्बुलडेनिया को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. एम्बुलडेनिया ने दो रनोंं का योगदान दिया. 58.1 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 208/8. विश्व फर्नांडो 2 और सुरंगा लकमल एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
श्रीलंका का सातवां विकेट गिर गया है. दिमुथ करुणारत्ने 107 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. श्रीलंका का स्कोर 205/7. लसिथ एम्बुलडेनिया दो और सुरंगा लकमल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपना शतक पूरा कर लिया है. करुणारत्ने ने बुमराह की गेंद पर चौके के साथ अपना शतक पूरा कर लिया. 55 ओवरों में श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 200 रन है. करुणारत्ने 107 और लसिथ एम्बुलडेनिया दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
A fighting century from Dimuth Karunaratne, the 14th of his Test career 👏#WTC23 | #INDvSL | https://t.co/g6fD3n4ID2 pic.twitter.com/0klhnFws2q
— ICC (@ICC) March 14, 2022
श्रीलंका का छठा विकेट गिर गया है. चरिथ असलंका 5 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बन गए. असलंका का कैच रोहित शर्मा ने लपका. 50.1 ओवर में श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 183 रन है. दिमुथ करुणारत्ने 90 और लसिथ एम्बुलडेनिया दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
श्रीलंका की अब आधी टीम पवेलियन लौट गई है. अक्षर पटेल की बॉल पर निरोशन डिकवेला बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए. डिकवेला ने 12 रनोंं का योगदान दिया. 42.5 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 164/5. दिमुथ करुणारत्ने 78 और चरिथ असलंका शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
चायकाल का ऐलान कर दिया गया है. इस समय श्रीलंका ने चार विकेट पर 151 रन बनाए हैं. दिमुथ करुणारत्ने 67 और निरोशन डिकवेला 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इस सत्र में श्रीलंका ने 123 रन बनाए और उसके तीन विकेट आउट हुए. श्रीलंका को जीत के लिए अब 296 रन बनाने हैं.
Sri Lanka offer stubborn resistance in the first session through fifties from Kusal Mendis and Dimuth Karunaratne. #WTC23 | #INDvSL | https://t.co/g6fD3n4ID2 pic.twitter.com/CTqu7APGew
— ICC (@ICC) March 14, 2022
श्रीलंका के 150 रन पूरे हो चुके हैं. दिमुथ करुणारत्ने 66 और निरोशन डिकवेला 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 45 रनोंं की साझेदारी हो चुकी है. 38 ओवर के बाद श्रीलंका- 150/4. क्लिक करें- IND vs SL:‘रोहित शर्मा मेरे कप्तान नहीं, विराट कोहली को बनाओ’, बेंगलुरु में पोस्टर लेकर पहुंचे फैन्स, ट्विटर पर जंग
श्रीलंका के चार विकेट गिर चुके हैं. धनंजय डि सिल्वा को अश्विन ने हनुमा विहारी के हाथों कैच आउट करा दिया. 28.1 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 110/4. दिमुथ करुणारत्ने 41 और निरोशन डिकवेला शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
श्रीलंका का तीसरा विकेट गिर चुका है. एंजेलो मैथ्यूज एक रनोंं के स्कोर पर आउट हो गए हैं. उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड आउट किया. 21 ओवर में श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 100 रन है. दिमुथ करुणारत्ने 37 और धनंजय डि सिल्वा दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Kusal Mendis: st @RishabhPant17 b @ashwinravi99
— BCCI (@BCCI) March 14, 2022
Angelo Mathews: b @imjadeja #TeamIndia strike twice in quick succession. 👌👌
Sri Lanka 3 down. #INDvSL | @Paytm
Follow the match ▶️ https://t.co/t74OLq7xoO pic.twitter.com/NaBalHWwIx
भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. कुसल मेंडिस रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर स्टंप आउट हो गए हैं. मेंडिस ने 60 बॉल पर आठ चौकों की मदद से 54 रन बनाए. 20 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 98/2. दिमुथ करुणारत्ने 37 और एंजेलो मैथ्यूज एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
15 ओवर में श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 70 रन है. कुसल मेंडिस 37 और दिमुथ करुणारत्ने 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 70 रनोंं की साझेदारी हो चुकी है. श्रीलंका अब भी टारगेट से 377 रन दूर है.
तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. रवींद्र जडेजा ने दिन का पहला ओवर डाला, जिसमें नौ रन बने. 8 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 37 रन है. दिमुथ करुणारत्ने 19 और कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Hello and welcome to Day 3 of the 2nd Test.@Paytm #INDvSL pic.twitter.com/d6CKzoFdTz
— BCCI (@BCCI) March 14, 2022