scorecardresearch
 
Advertisement

Ind Vs Sl 2nd Test: बेंगलुरु टेस्ट में भारत की शानदार जीत, टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 मार्च 2022, 5:52 PM IST

भारत ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 238 रनोंं से हरा दिया है. इसके साथ ही उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया है. मैच के तीसरे दिन श्रीलंकाई टीम 208 रनोंं पर ढेर हो गई.

Team India (@BCCI) Team India (@BCCI)

हाइलाइट्स

  • भारत-श्रीलंका के बीच बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट
  • भारत- 252, 303/9 श्रीलंका- 109
  • श्रीलंका दूसरी पारी- 208
  • IND की 238 रनों से जीत

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. ऋषभ पंत ने भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया, तो वहीं श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया.

5:51 PM (3 वर्ष पहले)

IND 238 रन से जीता

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने श्रीलंका को 238 रनोंं से मात दे दी है. श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार 107 रन बनाए. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा चार और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए.

5:44 PM (3 वर्ष पहले)

SL हार के कगार पर

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका का नौंवा विकेट गिर गया है. सुरंगा लकमल को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड आउट कर दिया. भारत अब जीत से एक विकेट दूर है. श्रीलंका का स्कोर- 208/9

5:41 PM (3 वर्ष पहले)

अश्विन को तीसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

अश्विन को तीसरी सफलता मिल गई है. उन्होंने लसिथ एम्बुलडेनिया को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. एम्बुलडेनिया ने दो रनोंं का योगदान दिया. 58.1 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 208/8. विश्व फर्नांडो 2 और सुरंगा लकमल एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.

5:34 PM (3 वर्ष पहले)

भारत जीत से तीन विकेट दूर 

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका का सातवां विकेट गिर गया है. दिमुथ करुणारत्ने 107 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. श्रीलंका का स्कोर 205/7. लसिथ एम्बुलडेनिया दो और सुरंगा लकमल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement
5:20 PM (3 वर्ष पहले)

करुणारत्ने का शतक

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपना शतक पूरा कर लिया है. करुणारत्ने ने बुमराह की गेंद पर चौके के साथ अपना शतक पूरा कर लिया. 55 ओवरों में श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 200 रन है. करुणारत्ने 107 और लसिथ एम्बुलडेनिया दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.

5:03 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को छठी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका का छठा विकेट गिर गया है. चरिथ असलंका 5 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बन गए. असलंका का कैच रोहित शर्मा ने लपका. 50.1 ओवर में श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 183 रन है. दिमुथ करुणारत्ने 90 और लसिथ एम्बुलडेनिया दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.

4:37 PM (3 वर्ष पहले)

SL के 5 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका की अब आधी टीम पवेलियन लौट गई है. अक्षर पटेल की बॉल पर निरोशन डिकवेला बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए. डिकवेला ने 12 रनोंं का योगदान दिया. 42.5 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 164/5. दिमुथ करुणारत्ने 78 और चरिथ असलंका शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

4:07 PM (3 वर्ष पहले)

चायकाल की घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

चायकाल का ऐलान कर दिया गया है. इस समय श्रीलंका ने चार विकेट पर 151 रन बनाए हैं. दिमुथ करुणारत्ने 67 और निरोशन डिकवेला 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इस सत्र में श्रीलंका ने 123 रन बनाए और उसके तीन विकेट आउट हुए. श्रीलंका को जीत के लिए अब 296 रन बनाने हैं.

4:01 PM (3 वर्ष पहले)

SL- 150/4

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका के 150 रन पूरे हो चुके हैं. दिमुथ करुणारत्ने 66 और निरोशन डिकवेला 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 45 रनोंं की साझेदारी हो चुकी है. 38 ओवर के बाद श्रीलंका- 150/4. क्लिक करें-  IND vs SL:‘रोहित शर्मा मेरे कप्तान नहीं, विराट कोहली को बनाओ’, बेंगलुरु में पोस्टर लेकर पहुंचे फैन्स, ट्विटर पर जंग

Advertisement
3:22 PM (3 वर्ष पहले)

SL के 4 विकेट गिरे

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका के चार विकेट गिर चुके हैं. धनंजय डि सिल्वा को अश्विन ने हनुमा विहारी के हाथों कैच आउट करा दिया. 28.1 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 110/4. दिमुथ करुणारत्ने 41 और निरोशन डिकवेला शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

2:57 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को तीसरी सफलता

Posted by :- Anurag Jha

श्रीलंका का तीसरा विकेट गिर चुका है. एंजेलो मैथ्यूज एक रनोंं के स्कोर पर आउट हो गए हैं. उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड आउट किया. 21 ओवर में श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 100 रन है. दिमुथ करुणारत्ने 37 और धनंजय डि सिल्वा दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.

2:53 PM (3 वर्ष पहले)

SL को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. कुसल मेंडिस रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर स्टंप आउट हो गए हैं. मेंडिस ने 60 बॉल पर आठ चौकों की मदद से 54 रन बनाए. 20 ओवर में श्रीलंका का स्कोर- 98/2. दिमुथ करुणारत्ने 37 और एंजेलो मैथ्यूज एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.

2:32 PM (3 वर्ष पहले)

SL का स्कोर- 70/1

Posted by :- Anurag Jha

15 ओवर में श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 70 रन है. कुसल मेंडिस 37 और दिमुथ करुणारत्ने 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 70 रनोंं की साझेदारी हो चुकी है. श्रीलंका अब भी टारगेट से 377 रन दूर है.

2:06 PM (3 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. रवींद्र जडेजा ने दिन का पहला ओवर डाला, जिसमें नौ रन बने. 8 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 37 रन है. दिमुथ करुणारत्ने 19 और कुसल मेंडिस 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

Advertisement
2:01 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय टीम है तैयार

Posted by :- Anurag Jha
Advertisement
Advertisement